जमीन से आसमां तक सज रही अयोध्या, मॉडल होगा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन

अयोध्या की छटा देखते ही बनती है. जहां भी आप देखेंगे वही आपको कुछ ना कुछ विकास का काम होता दिखेगा. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या को करोड़ों रुपये की सौगात देने जा रहे हैं. पीएम के आने की तैयारी पूरी कर ली गई है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
ayodha rail

अयोध्या रेलवे स्टेशन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम की नगर अयोध्या में तैयारी अंतिम चरण में चल रही हैं. जमीन से लेकर आसमान तक सभी तरफ युद्ध स्तर की तैयारी चल रही है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसम्बर को अयोध्या को बड़ी सौगात देंगे. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचकर हालात का जायजा लिया. पीएम मोदी के आने से पहले सुरक्षा चाक चौबंद है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई है.  उससे पहले ही अयोध्या में बडे पैमाने पर इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, अयोध्या एयरपोर्ट के पहले फेज का काम पूरा हो चुका है. यहां पर कॉमर्शियल फ्लाइट ऑपरेशन शुरू होने वाला है. वहीं, दूसरी ओर अयोध्या में मॉडल रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. अयोध्या का रेलवे स्टेशन पूरी तरह से वातानुकूलित होगा. अयोध्या उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन होने जा रहा है जो पूरी तरह से एसी युक्त होगा.

नया स्टेशन भवन एक तीन मंजिला इमारत है जिसका फ़ुटप्रिंट 140m x 32.6m है. यात्रियों को प्रतिकूल मौसम की स्थिति से बचाने के लिए ड्रॉप-ऑफ़ ज़ोन पर 140 मीटर x 12 मीटर का एक अतिरिक्त फ्रंट पोर्च भी प्रदान किया गया है.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर में दिखाई देगी रामायण काल की झलक, दीवारों पर उकेरे गए हैं त्रेता युग के भित्ति चित्र

दिव्यांग के लिए खास व्यवस्था

नए स्टेशन भवन 'सभी के लिए सुलभ' और 'आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन' होगा. यात्रियों के आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग प्रावधान रखा गया. स्टेशन परिसर में 12 लिफ्ट, 12 एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, सिक रूम, शिशु देखभाल कक्ष आदि की व्यवस्था की गयी है.

 तीन मंजिल का स्टेशन 

इस रेलवे स्टेशन में प्राकृतिक रोशनी की सुविधा के लिए स्काई लाइट के साथ ट्रिपल ऊंचाई वाले एट्रियम प्रदान किए गए हैं. इसके साथ ही ग्राउंड और प्रथम तल दोनों स्तरों पर प्रतीक्षालय उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं,  यात्रियों के रूकने के लिए रिटायरिंग रूम (28 बिस्तर), महिला छात्रावास (32 बिस्तर), जेंट्स छात्रावास (44 बिस्तर) आदि के लिए नामित किया गया है. लगभग 60000 यात्रियों के आगमन की यहां व्यवस्था की गई है. विशेष दिन में यह एक लाख भी हो सकती है.

अयोध्या एयरपोर्ट

समुद्र तल से 335 फीट की ऊंचाई पर श्री राम एयरपोर्ट का पहला फेज बनकर तैयार है. 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे जनता को समर्पित करेंगे. उसके बाद से इसका कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो जाएगा. फिलहाल यहां से दिल्ली के लिए उड़ान शुरू हो रही है़. इसके साथ ही अयोध्या से अहमदाबाद, मुम्बई, बंगलौर, कोलकता और लखनऊ के लिए भी उड़ाने शुरू होंगी.

एयर ट्रैफिक को लेकर क्या है तैयारी!
अयोध्या एयरपोर्ट पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनवरी भारी भीड़ हो सकती है. जनवरी महीने में बड़ी संख्या में वीवीआईपी के आने की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए अयोध्या के आसपास के एयरबेस को भी खाली रखने का निर्देश जारी किया गया है. सूत्रों के अनुसार 22 जनवरी और उसके आस पास गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ में वीवीआईपी के विमानों की पार्किंग होगी. ऐसा दावा किया जब रहा है कि उस दिन 100 विमानोॉ के अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरने की संभावना है. वीवीआईपी को अयोध्या में उतारने के बाद विमान पास के हवाई अड्डों पर पार्क किया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

PM Modi in Ayodhya Ayodhya Ram Mandir ram-mandir-ayodhya Ayodhya Ram Temple today ayodhya news
Advertisment
Advertisment
Advertisment