गरीब कल्याण रोजगार अभियान में UP के ये जिले शामिल, योगी ने जताया PM का आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहरों से घर लौटे प्रवासी श्रमिकों को गांवों में आजीविका का साधन मुहैया करवाने के उद्देश्य से 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' का शुभारंभ किया.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Garib Kalyan Rojgar Yojna

गरीब कल्याण रोजगार अभियान में UP के ये जिले शामिल, योगी ने जताया आभार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शहरों से घर लौटे प्रवासी श्रमिकों को गांवों में आजीविका का साधन मुहैया करवाने के उद्देश्य से 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' का शुभारंभ किया. कोरोना काल में दूसरे शहरों से अपने घर लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए 125 दिनों के रोजगार का यह कार्यक्रम देश के छह राज्यों के 116 जिलों में शुरू किया गया है, जिस पर 50000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस अभियान में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 31 जनपद चयनित किये गये हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है.

यह भी पढ़ें: केंद्र का बड़ा बयान - LAC में नहीं होगा कोई बदलाव, चीन को दिया जाएगा माकूल जवाब

गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के जिन जिलों का चयन हुआ है, उनमें सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, गोण्डा, महराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, जौनपुर, हरदोई, आजमगढ़, बस्ती, गोरखपुर, सुल्तानपुर, कुशीनगर, संत कबीरनगर, बांदा, अम्बेडकर नगर, सीतापुर, वाराणसी, गाजीपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अयोध्या, देवरिया, अमेठी, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, श्रावस्ती, फतेहपुर, मिर्जापुर, जालौन और कौशाम्बी शामिल हैं.

गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत कामगारों की रुचि और कौशल के अनुरूप रोजगार व स्वरोजगार के कार्य कराए जाएंगे. ग्रामीण सार्वजनिक परिसम्पत्तियों के निर्माण के अंतर्गत सड़क, ग्रामीण आवास, बागवानी, पौधा रोपण, जल संरक्षण एवं सिंचाई, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन तथा जल जीवन मिशन आदि से जुड़े 25 काम सम्मिलित किए गए हैं. इस अभियान के संचालन से रोजगार की तुरंत आवश्यकता वाले कामगारों को विभिन्न कार्य क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसके अलावा वे अपने ही गांव में जीविकोपार्जन की विभिन्न गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित भी होंगे.

यह भी पढ़ें: सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के इस बयान से गलवान विवाद पर उठे सवाल, PMO ने दी सफाई

इन अभियान में यूपी के जिलों को शामिल करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार प्रधानमंत्री की आकांक्षाओं तथा अपेक्षाओं के अनुरूप गरीब कल्याण रोजगार अभियान को संचालित करते हुए इसका लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारम्भ किए जाने पर उनका हार्दिक अभिनन्दन किया. एक सरकारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूरे देश में गरीब कल्याण एवं ग्रामीण विकास को नया आधार देने के लिए प्रधानमंत्री की पहल पर संचालित किया जा रहा यह अभियान गांवों में आजीविका के अवसरों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान करेगा.

यह वीडियो देखें: 

PM modi Yogi Adityanath Uttar Pradesh Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan
Advertisment
Advertisment
Advertisment