उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कई बूचड़खानों पर कार्रवाई की गई है। इस बीच हाथरस के कांशीराम कॉलोनी में अज्ञात लोगों ने तीन मीट की दुकान में आग लगा दिया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीट विक्रेताओं का आरोप है कि शरारती तत्वों ने दुकानों में आग लगाई है। उनका कहना है कि उन्हें आग लगने की जानकारी रात को तीन बजे मिली थी और इसमें उनका करीब 75 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
आपको बता दें की सोमवार को इलाहाबाद में दो अवैध बूचरखानों को बंद कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सभी थाने को आदेश दिया है कि सभी गैरकानूनी बूचड़खाने को जल्द से जल्द बंद किये जाएं।
Source : News Nation Bureau