Advertisment

उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान से 3 की मौत, पूर्वोत्तर में भी हाई अलर्ट

उत्तर प्रदेश में शनिवार शाम को आंधी-तूफान की वजह से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। हवा इतनी तेज थी कि कई शहरों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान से 3 की मौत, पूर्वोत्तर में भी हाई अलर्ट

आंधी-तूफान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में शनिवार शाम को आंधी-तूफान की वजह से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। हवा इतनी तेज थी कि कई शहरों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तूफान से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और तबाही जैसे मंजर बन गए।

जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद जिले के रामगढ़ इलाके में चनोरा गांव में एक निर्माणाधीन घर पर मजदूर काम कर रहे थे। यहां पर लेंटर डलने का काम जारी था जिस दौरान तेज आंधी से लेंटर का जाल उखड़कर सीधे नीचे आ गिरा।

इस हादसे में एक महिला, एक मिस्त्री और एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है। हादसे के बाद स्थानीय विधायक मौके पर पहुंचे और मृतकों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की।

और पढ़ें: केरल में 29 मई को दस्तक देगा मानसून, इस साल 97 फीसदी होगी बारिश: मौसम विभाग

वहीं आगरा समेत आस-पास के इलाके में भी तेज हवा से कई जगह पेड़ उखड़ गए और सड़क किनारे लगे होर्डिंग्स उखड़ गए। धूल के वबंडर की वजह से ब्लैकआउट हो गया। इसके बाद बारिश शुरू हो गई।

मथुरा में भी तेज हवाओं ने तबाही के जैसे हालात बना दिए। यहां पर आंधी में उखड़े पेड़ वाहनों पर गिरे हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन इससे वाहनों को नुकसान हुआ है।

बता दें कि भारत के कई राज्यों में तेज आंधी-तूफान का खतरा फिलहाल पूरी तरह से नहीं टला है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ का असर होने की वजह से जम्मू-कश्मी समेत पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 24 घंटे तक चक्रवाती हवाओं की आशंका जताई है।

और पढ़ें: मौसम ने फिर ली करवट, दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh UP Weather News Hailstorm storm thunderstorm 3 died Thunderstorm wind
Advertisment
Advertisment
Advertisment