Advertisment

यूपी के मिर्जापुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, 10 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में गुरुवार को देर रात एक दर्दनाक हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई. ट्रैक्टर और ट्रॉली टक्कर में तीन लोग घायल भी हुए हैं. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm modi on mirzapur accident

Mirzapur accident (Social media)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में गुरुवार दे रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया. यहां देर को एक ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर हो गई. इस टक्कर में 10 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस इस बात की जानकारी दी. इस मामले को लेकर पीएम मोदी और बसपा मुखिया मायावती ने दुख व्यक्त किया है. सीएम योगी ने इस मामले पर संज्ञान लिया है. उसने सहायता राशि का ऐलान किया है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के मंच एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सड़क हादसा बेहद पीड़ा दायक है. इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की क्षमता दे. इसके साथ मैं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद करेगा. 

पोस्ट करके अपना दुख व्यक्त किया

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी एक्स पर पोस्ट करके अपना दुख व्यक्त किया. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुए सड़क हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर बेहद दुखदायी है. स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्य में जुटा रहा है. उन्होंने कहा, शोकाकुल के प्रति गहन संवेदना प्रकट करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मिर्जापुर में हुए सड़क हादसे पर संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक  संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिया गया है.

गंभीर घायलों को 50- 50 हजार रुपए की सहायता

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अफसरों को मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी जाने लाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को दो -दो लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिये. गंभीर घायलों को 50- 50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की.

आपको बता दें कि यूपी के मिर्जापुर जिले में देर रात को एक ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में 10 मजदूरों  की मौत हुई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना देर रात मिर्जापुर-वाराणसी सीमा पर  कछवां और मिर्जामुराद के बीच जीटी रोड पर हुई. 

newsnation tractor-trolley mirzapur Newsnationlatestnews
Advertisment
Advertisment