सावधान: वाहन चलाते समय हुई यह चूक तो कट जाएगा 10 हजार का चालान, जान लें नियम

अगर आप सड़कों पर लापरवाही और ट्रैफिक के नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाने के आदि हैं तो अपनी आदत सुधार लीजिए, क्योंकि गाड़ी चलाते समय अगर आपसे भूल से भी ये भूल हो गई तो आपको बड़ा खा​मियाजा भुगतना पड़ सकता है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Traffic Rules

Traffic Rules ( Photo Credit : सांकेतिक ​तस्वीर)

Advertisment

अक्सर हम यातायात के नियमों को धुएं में उड़ाते हुए अपने वाहनों को सड़क पर दौड़ाते चले जाते हैं. कई बार तक हम यह भी नहीं जानते कि हमारी गाड़ी के कागज भी हमारे पास हैं या नहीं? अगर ऐसा है तो अब सावधान हो जाइए...क्योंकि अब दिल्ली एनसीआर के अभिन्न अंग नोएडा में ट्रैफिक के नियम तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. खासकर ध्वनी प्रदूषण करने पर वाहन चालक का 10 हजार रुपए तक का चालान काटा जाएगा. दरअसल, गाड़ियों के तेज हॉर्न विशेषतौर पर बाइकों में लगे मॉडिफाइड साइलेंसर की वजह से होने वाली दिक्कत पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस अब बड़े एक्शन के मूड में है. नोएडा पुलिस अब ऐसे लोगों के खिलाफ डेसिबल मीटर का इस्तेमाल करेगी.

यह खबर भी पढ़ें- नए साल में सुनहरा मौका! 7 साल में तैयार करें 50 लाख का फंड...जानिए क्या है स्कीम?

नोएडा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की ट्रैफिक पुलिस अब ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगी. ऐसे लोगों का चालान डेसिबल मीटर से होगा. इसका मतलब यह है कि अब अगर कोई तेज आवाज में हॉर्न बजाता है या फिर गाड़ी से किसी तरह का शोर करता है तो वो ट्रैफिक पुलिस की नजरों से बच नहीं पाएगा. ट्रैफिक पुलिस डेसिबल मीटर से यह जान जाएगी कि वाकई में ध्वनि प्रदूषण हुआ या नहीं?

यह खबर भी पढ़ें- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जरूर बनवा लें यह कार्ड, चूक हुई तो...

इसके लिए बाकायदा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है. इसके साथ ही ट्रैफिक इंस्पेक्टर और दरोगा को डेसिबल मीटर ट्रैफिक दिया जाएगा. ध्वनि प्रदूषण पकड़ में आते ही वाहन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ध्वनि प्रदूषण करने पर 10 हजार रुपए तक का चालान काटा जा सकता है.

Source :

traffic rules Traffic Challan Alert Delhi Traffic Police traffic rules in india Traffic Rule Violations New Traffic Rules New traffic rules for Delhi Delhi Traffic Rule traffic signal Two Wheeler Traffic Rules Traffic Rules Violation noise pollution Traff
Advertisment
Advertisment
Advertisment