Advertisment

दिल्ली से लखनऊ के बीच रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आई ये बड़ी खबर, जरूर पढ़ें

राजधानी दिल्ली और लखनऊ के बीच रेल से सफर करने वाले लोगों के लिए मुश्किलों में डालने वाली खबर है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली से लखनऊ के बीच रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आई ये बड़ी खबर, जरूर पढ़ें

फाइल फोटो

राजधानी दिल्ली और लखनऊ के बीच रेल से सफर करने वाले लोगों के लिए मुश्किलों में डालने वाली खबर है. 25 जून से 12 जुलाई तक दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. लखनऊ के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर मरम्मत का काम होने के चलते इन ट्रेनों को रद्द किया गया है. ऐसे में रेल यात्रियों को आने वाले दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा दिल्ली और बरेली रूट पर ट्रेनों को मरम्मत के काम की वजह से रद्द किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी के नौनिहालों को पिलाई जिंदगी की दो बूंद

रेलवे के अनुसार, लखनऊ स्टेशन पर 18 दिन का ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. जिसकी वजह से 25 जून से लेकर 12 जुलाई तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. जानकारी के मुताबिक, इसमें से कई ट्रेनों में रिजर्वेशन उपलब्ध नहीं है और वेटिंग लिस्ट भी काफी लंबी है. वहीं बरेली में मरम्मत के काम के चलते 25 जून से 9 जुलाई तक का 15 दिन का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है.

यह भी पढ़ें- अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने की 25 महिलाओं की गोद भराई

Advertisment

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • लखनऊ- नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस (12419/12420)
  • मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (14003/04)
  • बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन (14523/24)
  • दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस (13257/58)
  • प्रयाग-बरेली पैसेंजर (14307/8)
  • झांसी-लखनऊ-झांसी पैसेंजर (51813/51814)
  • प्रयाग-लखनऊ पैसेंजर (54253/54254)
  • लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर (54251/54252)
  • वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर (54255/54256)
  • सुल्तानपुर-लखनऊ पैसेंजर (54281/54282)
  • सुल्तानपुर-लखनऊ पैसेंजर (54283/54284)
  • प्रतापगढ़-लखनऊ पैसेंजर (54293/54294)
  • प्रयाग घाट-बरेली पैसेंजर (54377/54378)
  • कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेमू (64208/64209)
  • लखनऊ-शाहजहांपुर-लखनऊ मेमू (64221/64222)
  • बाराबंकी-कानपुर सेंट्रल-बाराबंकी मेमू (64235/64236)
  • 54201 लखनऊ-रहिमाबाद पैसेंजर

Source : Dalchand

Lucknow-Delhi route Indian Railway Uttar Pradesh Cancelled Train
Advertisment
Advertisment