उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. विधानसभा के सामने दो महिलाओं ने शुक्रवार को खुद को आग लगा दी. इसमें एक महिला की हालत गंभीर है. उसे आनन-फानन में अस्पलात में भर्ती कराया गया. हालांकि, आसपास के लोगों और पुलिस ने एक महिलाओं को आत्मदाह करने से रोक लिया.
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की रहने वाली दो महिलाएं शुक्रवार को लखनऊ पहुंचीं. दोनों महिलाएं जमीन विवाद को सुलझाने की मांग कर रही थी. हालांकि, विधानसभा में किसी ने उनकी बातों पर संज्ञान नहीं लिया. इसके बाद दोनों ने विधानसभा के सामने ही खुद को आग लगा ली, जिससे एक महिला बुरी तरह से झुल गई है.
उत्तर प्रदेश में बारिश ने दिलायी गर्मी से राहत
प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पिछले 24 घंटों में मध्यम से लेकर भारी बारिश दर्ज की गई. बारिश के कारण तापमान गिरने से लोगों को काफी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पश्चिमी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली कड़कने और गरज के साथ तेज बारिश हुई है. विभाग का अनुमान है कि पूर्वी उप्र के अधिकतर जनपदों में बारिश होने की संभावना कम है लेकिन पश्चिमी उप्र में कई स्थानों पर बहुत तेज बारिश का अनुमान है.
Source : News Nation Bureau