Advertisment

उलेमा बोले- मस्‍जिदों का सैनिटाइजेशन हराम, बीजेपी के मंत्री ने कहा- पता नहीं कौन सा इस्लाम पढ़कर आए हैं

कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच उलेमा के बयान ने नया विवाद पैदा कर दिया है. उलेमा ने कहा है कि मस्‍जिदों का सैनिटाइजेशन कराना इस्‍लाम में हराम हैं. बरेली, सहारनपुर और अमरोहा के उलेमा का कहना हे कि हम मस्‍जिदों में सैनिटाइजेशन नहीं कराएंगे.

author-image
Sunil Mishra
New Update
corona

उलेमा बोले- मस्‍जिदों का सैनिटाइजेशन हराम, बीजेपी ने कहा- बकवास( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण के बीच उलेमा के बयान ने नया विवाद पैदा कर दिया है. उलेमा ने कहा है कि मस्‍जिदों का सैनिटाइजेशन कराना इस्‍लाम में हराम हैं. बरेली, सहारनपुर और अमरोहा के उलेमा का कहना हे कि हम मस्‍जिदों में सैनिटाइजेशन नहीं कराएंगे, क्‍योंकि यह इस्‍लाम में हराम है. उलेमा का यह बयान जहां सुर्खियां बटोर रहा है, वहीं उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा है कि पता नहीं ये उलेमा कौन सा इस्‍लाम पढ़कर आए हैं.

यह भी पढ़ें : अनुपम खेर के बाद अब कंगना ने अजय पंडिता के लिए उठाई आवाज, कहा- मैं हिंदुस्तान हूं, मैं शर्मिंदा हूं

कोरोना काल में एक तरफ़ सरकार से लेकर आम आदमी, सभी सुरक्षा के तमाम उपाय अपना रहे हैं, वहीं मस्जिद को सैनेटाइज करने को लेकर उलेमा की ओर से दिए गए बयान ने नए विवाद को हवा दे दी है. मौलानाओं ने सैनिटाइजर को हराम बताते हुए मस्जिद को सैनेटाइज कराने से मना कर दिया है. सहारनपुर, बरेली और अमरोहा के उलेमा का कहना है कि सैनिटाइजर हराम है.

यह भी पढ़ें : 'थिरुत्तु प्याले 2' के हिंदी रीमेक में इस हीरो के साथ ILU-ILU करती नजर आएंगी उर्वशी रौतेला

इस बारे में जब उत्‍तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा से बात की गई तो उन्‍होंने उलेमा की सोच को बकवास बताते हुए कहा, इस्लाम में जान बचाने के सारे तरीके जायज हैं. ये उलेमा और मौलाना न जाने कौन सा इस्लाम पढ़कर आए हैं. अपनी इस तरह की हरकतों से ऐसे लोग पूरे कौम को बदनाम कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

corona-virus islam mosque Corona Infection Ulema Sanitisation
Advertisment
Advertisment