Umesh Pal Murder Case : उमेश पाल हत्याकांड में पूर्वांचल के बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed in Sabarmati Jai) को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है, क्योंकि उन्हें 28 मार्च को एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसे लेकर यूपी पुलिस ने तैयारी कर ली है. बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस अतीक अहमद को सड़क मार्ग से प्रयागराज लाएगी, जिसमें करीब 36 घंटे का समय लग जाएगा. आइये जानते हैं कि अतीक को साबरमती से किन रूटों से प्रयागराज लाया जाएगा. (Umesh Pal Murder Case)
यूपी पुलिस की टीम शाम करीब 6 बजे अतीक अहमद को लेकर साबरमती (Atiq Ahmed in Sabarmati Jai) से निकलेगी. इसे लेकर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा का कहना है कि उमेश पाल शूटआउट मामले में माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है. कोर्ट के निर्देश पर उसे लाने के लिए पुलिस टीम गई है. विधिक प्रक्रिया अपनाने के बाद ही प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल गई है. (Umesh Pal Murder Case)
माफिया डॉन अतीक अहमद को 28 मार्च को एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. उसी दिन दोपहर 12 बजे कोर्ट का फैसला भी आएगा. प्रयागराज में अतीक (Atiq Ahmed in Sabarmati Jai) को हाई सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा, जोकि सीसीटीवी कैमरों से पूरी तरह से लैस है. जेल कर्मियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चयनित करके ड्यूटी पर लगाया जाएगा. जेल कर्मी बॉडी वार्न कैमरा से लैस रहेंगे. प्रयागराज जेल कार्यालय एवं जेल मुख्यालय पर वीडियो वॉल के माध्यम से 24 घंटे निगरानी होगी. (Umesh Pal Murder Case)
यह भी पढ़ें : SSC Recruitment 2023: 205 पदों के लिए करें आवेदन, 11 सलेक्शन पोस्ट के लिए 27 मार्च तक करें अप्लाई
अतीक अहमद (Atiq Ahmed in Sabarmati Jai) को प्रयागराज लाने के लिए ये हैं संभावित रूट (Umesh Pal Murder Case )
साबरमती
वडोदरा
उज्जैन
भोपाल
विदिशा
सागर
खजुराहो
सतना
रीवा
प्रयागराज