Umesh Pal Murder Case : पूर्वांचल के बाहुबली माफिया डॉन अतीक अहमद और उनके करीबियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. योगी सरकार अतीक की कुंडली खंगालने में लगी है और यूपी पुलिस-एसटीएफ की टीम एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि प्रयागराज रेंज के आईजी चंद्र प्रकाश ने अतीक के शूटर अब्दुल कवि पर इनाम की राशि बढ़ दी है. यह इनाम की राशि 25 हजार बढ़ाकर दोगुना 50 हजार रुपये कर दी गई है. यूपी पुलिस और सीबीआई शूटर अब्दुल कवि की तलाश कर रही है.
जानें अब्दुल कवि को क्यों ढूंढ रही यूपी पुलिस
राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के करीबी अब्दुल कवि का नाम सामने आया था. इसके बाद से वह फरार चल रहा है. पिछले 18 साल से अब्दुल कवि पुलिस की पकड़ से बाहर है. उस पर 5 आपराधिक केस दर्ज हैं. अब्दुल कवि पर मर्डर के दो केस, हत्या की कोशिश के एक केस और विस्फोटक अधिनियम के तहत दो केस दर्ज हैं. आपको बता दें कि अतीक अहमद गैंग का शॉर्प शूटर है अब्दुल कवि. प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल को बमों और गालियों से मौत के घाट उतार दिया गया.
यह भी पढ़ें : All Party Meeting : विपक्षी पार्टियों की सर्वदलीय मीटिंग में उठे ये अहम मुद्दे, फारूक अब्दुल्ला ने जारी किया ये बयान
जानें कौन है अब्दुल कवि
शूटर अब्दुल कवि उत्तर प्रदेश के कौशांबी के पश्चिम शरीरा का रहने वाला है. प्रयागराज में पिछले दिनों हुए उमेश पाल मर्डर के बाद 3 मार्च को अब्दुल कवि के कौशांबी वाले मकान पर योगी का बुलडोजर चला था. मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान उसके घर से हथियार भी बरामद हुए थे. इसके बाद सराय अकिल थाने में अब्दुल कवि के परिवार के 11 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.