Umesh Pal Murder Case : उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में यूपी पुलिस काफी सक्रिय है. इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यूपी पुलिस ने बरेली में अतीक अहमद के भाई अशरफ के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों गुर्गे बरेली जेल में बंद अशरफ से गैर कानूनी तरीके से मिलते थे. मुकालात के दौरान इन दोनों आरोपी के साथ अशरफ के साले सद्दाम और एक नेता भी रहते थे. ये लोग जेल में जाकर अफरफ के साथ मिलकर साजिश रचते थे. (Umesh Pal Murder Case)
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में यूपी पुलिस ने शुक्रवार को जिला जेल में बंद अशरफ से गैर कानूनी तरीके से मिलने वाले दो गुर्गे राशिद और फुरकान को गिरफ्तार किया है. बरेली के बिथरी चैनपुर थाने की ने दोनों आरोपियों को पकड़ा है. इस बीच पुलिस की टीम ने अशरफ के साले सद्दाम की तलाश में फाइक इंक्लेव कॉलोनी में भी छापा मारा है. इस दौरान कई थानों की पुलिस ने सद्दाम के घर को सील कर दिया है. (Umesh Pal Murder Case)
आपको बता दें कि पूर्वांचल के बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला सद्दाम नाम बदलकर बरेली की फाइक इन्क्लेव सोसायटी में रहता था. बरेली में लगभग 2 वर्ष रहते हुए उसने कई बार जिला जेल में अशरफ से मुलाकात की थी. इस दौरान उसने जेल प्रशासन के कुछ लोगों को अपने साथ जोड़ था, जिससे वह बेहद आसानी से जेल में अशरफ से मुलाकात करने जाता था. वह जेल में अशरफ को मोबाइल भी मुहैया कराता था. (Umesh Pal Murder Case)
यह भी पढ़ें : Umesh Pal को 3 बार मारने की गई थी कोशिश, जानें क्राइम ब्रांच और STF ने क्या किया खुलासा
इसी क्रम में बरेली पुलिस ने सद्दाम के घर की तलाशी ली. साथ ही वहां रहने वालों का नाम-पता भी नोट किया. इसे लेकर एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि सद्दाम से जुड़े कई और लोग के नाम जांच में सामने आए हैं, जो जल्द ही गिरफ्तार होंगे. (Umesh Pal Murder Case)