अयोध्या हाइवे पर अनियंत्रित ट्रक ने 4 को रौंदा, आठ माह की गर्भवती महिला की मौत

BBD यूनिवर्सिटी के सामने झोपड़ पट्टी में रह रहा दंप​ती ट्रक की चपेट में आ गया. इस हादसे में एक सात वर्षीय बच्ची बाल-बाल बची.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Ayodhya Highway accident

Ayodhya Highway accident( Photo Credit : social media)

Advertisment

BBD यूनिवर्सिटी के सामने सड़क हादसे मे 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यूनिवर्सिटी के सामने ट्रक ने चार लोगों को रौंद दिया.  मरने वालों में 8 माह की गर्भवती महिला भी थी. इस हादसे में सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहे दंपत्ति और 2 मासूम की मौत हो गई. 35 वर्षीय उमेश 32 वर्षीय नीलम देवी और उनके 2 बच्चे 4 वर्षीय गोलू और    13 वर्षीय सनी की दर्दनाक मौत हो गई. बाराबंकी के जैतपुर निवासी पूरा परिवार ट्रक की चपेट में आ गया. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. 

ये भी पढ़ें:  Microsoft को 5 हजार करोड़ का नुकसान, भारत में विमान सेवाओं पर पड़ा असर, जानें कब ठीक होगी समस्या

मौके पर मौरंग लदे ट्रक समेत पुलिस ने चालक समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित परिवार सड़क किनारे झोपड़ पट्टी बनाकर रह था. ये परिवार टाइल्स कारीगरी का काम करता है. झोपड़ी में सो रही 7 वर्षीय वैष्णवी पूरी घटना में बाल-बाल  बची. यह घटना BBD थाना क्षेत्र में BBD यूनिवर्सिटी के सामने अयोध्या हाइवे पर हुई. 

परिवार के सभी सदस्य काफी दिनों से इस जगह पर रह रहे थे. बताया जा रहा है कि ये टाइल्स का काम करते थे. हादसे के वक्त ट्रक काफी तेज रफ्तार में था. अचानक वह अनियंत्रित होकर झोपड़ी में सो रहे परिवार को कुचलता हुआ निकल गया. इसमें एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. दो बच्चों की भी मौके पर ही मौत हो गई.    

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

newsnation Uncontrolled Truck Ayodhya Highway Ayodhya Highway accident truck crushed four on ayodhya highway
Advertisment
Advertisment
Advertisment