Unnao Bus Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे के शिकार लोगों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा भी की है. आपको बता दें कि उन्नाव स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर आज यानी बुधवार सुबह उस समय भीषण सड़क हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस दूध के कंटेनर से जा टकराई. हादसे में मारे गए अधिकांश लोग बिहार के हैं.
PM Modi announces ex-gratia of Rs 2 lakh to kin of deceased in Unnao tragedy, Rs 50,000 to injured
Read @ANI Story | https://t.co/fYWzGi23N0#PMModi #Unnao pic.twitter.com/5O7BHaQyYd
— ANI Digital (@ani_digital) July 10, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जाता है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे. इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.
प्रधानमंत्री ने उन्नाव में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे: PMO pic.twitter.com/BtZZQxHVKq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2024
वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से जारी खबर में बताया गया कि प्रधानमंत्री ने उन्नाव में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन…
— PMO India (@PMOIndia) July 10, 2024
उन्नाव हादसे में मारे गए मृतकों का विवरण-
- -चाँदनी पत्नी मोहम्मद शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी
- -मोहम्मद शफीक पुत्र अब्दुल बसीर शिवोली, मुलहारी
- -मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक निवासी शिवोली, मुलहारी
- -तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर निवासी शिवोली, मुलहारी
- -भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
- -बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
- -मो0 सद्दाम पुत्र पुत्र मो0 बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार
- -लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
- -रामप्रवेश कुमार निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
- -शबाना पत्नी मो0 शहजाद निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
- -नगमा पुत्री मो0 शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली
- -दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष
- -बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जनपद शिवहर, बिहार उम्र करीब 9 वर्ष
- -रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जनपद सीवान, बिहार
- अन्य 04 अज्ञात
Source : News Nation Bureau