जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश में सरकार किसानों की खुशहाली का दावा करती है वहीं दूसरी ओर किसान कर्ज के तले दबे जा रहे हैं. कर्ज से परेशान किसान की आत्महत्या का एक मामला सामने आया है. मामला उन्नाव के हसनगंज कोतवाली के गढ़ी फतेहाबाद गांव का है.
किसान अर्थिक दिक्कतों के चलते बैंक का कर्ज नहीं चुका सका जिसके बाद 20 फरवरी को उसे बैंक से नोटिस मिला था. किसान को 84900 रुपये का साथ ही 41840 रुपये का ब्याज भी जमा करना था. किसान ने ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के शाहपुर तोंदा शाखा से कर्ज लिया था.
उसने यह कर्ज पशुपालन के लिए पत्नी के नाम पर लिया था. बताया जा रहा है कि नोटिस मिलने के बाद वह लगातार परेशान चल रहा था. जिसके कारण बुधवार को उसने घर के अंदर फंदा लगाकर जान दे दी.
Source : News Nation Bureau