उन्नाव गैंगरेप पीड़िता (Unnao Gangrape Victim) की हालत बेहद गंभीर है. उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ से दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया था. पीड़िता को सफदरगंज अस्पताल लाया गया. जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है.
सरफदगंज हॉस्पिटल के Medical Superintendent डॉ सुनील गुप्ता ने कहा है कि पीड़िता की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और उसके बचने का चांस बेहद कम है. हालांकि हमने उसे अभी वेंटिलेटर पर रखा हुआ है.
Dr Sunil Gupta, Medical Superintendent of Safdarjung Hospital,Delhi: The victim(woman who was set ablaze in Unnao,UP and was later airlifted to Delhi yesterday) is in very serious condition. There are minimal chances of survival. Now, we have put her on ventilator.
— ANI (@ANI) December 6, 2019
यह भी पढ़ें: हैदराबाद पुलिस मुठभेड़ः कानून मंत्री बोले, भगवान ने किया न्याय
इससे पहले पीड़िता को लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने सिविल अस्पताल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. ट्रैफिक पुलिस को शाम 6 बजे से ग्रीन कॉरिडोर तैयार करने के आदेश दिए गए थे.
Delhi: Woman who was set ablaze in Bihar area of UP's Unnao earlier today brought to Safdarjung Hospital for medical treatment. pic.twitter.com/uoMXng4rf4
— ANI (@ANI) December 5, 2019
उन्नाव में गैंगरेप की पीड़िता को गुरुवार को आरोपियों ने जिंदा जला दिया. 90 प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी पीड़िता की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. लखनऊ के सिविल अस्पताल (Civil Hospital) के डॉक्टरों की राय के बाद प्रशासन उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया है.
यह भी पढ़ें: हैदराबाद गैंग रेप कांड के आरोपी मुठभेड़ में ढेर: महिलाओं ने पुलिस को बांधी राखी, लोगों ने बरसाए फूल
सूत्रों की मानें तो गुरुवार रात से ही उन्नाव रेप पीड़िता की हालत काफी ज्यादा खराब है और उसकी जांच के बाद ये कहा जा रहा है कि उसके कमर के नीचले हिस्से को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है. जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये खबर है कि पीड़िता के दो अंदरूनी अंग काफी क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिसके चलते पीड़िता की परेशानी और बढ़ती जा रही है.
बता दें इससे पहले पीड़िता को देखने के लिए गुरुवार को उसकी मां और बहन पुलिस की कड़ी सुरक्षा में सिविल अस्पताल पहुंचीं. लखनऊ के सिविल अस्पताल के निदेशक डॉक्टर डीएस नेगी ने बताया कि पीड़िता की हालत बेहद गंभीर है.
उन्होंने बताया कि पीड़िता 90 फीसदी से ज्यादा जली हुई है. उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान पीड़िता ने कुछ बातचीत भी की. यहां प्लास्टिक सर्जन की देखरेख में पीड़िता का इलाज हो रहा है.
महिला आयोग ने डीजीपी को लिखा पत्र
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में एक रेप पीड़िता को जलाने के मामले में में राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतःसंज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह को पत्र लिखा है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने पत्र लिख कर मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द, सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इस मामले पर यूपी में राजनीतिक हलकों में भी तेजी देखी जा सकती है.
कांग्रेस और सपा ने इस मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी ने कहा है कि सीएम झूठ बोल रहे हैं. वह कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में सबकुछ शांत है. लेकिन असलियत हर किसी को दिख रही है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके योगी सरकार का सामूहिक इस्तीफा मांगा है.
HIGHLIGHTS
- उन्नाव गैंगरेप पीड़िता (Unnao Gangrape Victim) की हालत बेहद गंभीर.
- पीड़िता का इलाज सफदरगंज अस्पताल में किया जा रहा है.
- फिलहाल पीडिता को वेंटिलेटर पर रखा गया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो