उन्नाव रेप केस एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इसके साथ ही बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर भी चर्चा में आ गए हैं. कुलदीप सिंह सेंगर पर उन्नाव रेप पीड़िता की मां ने एक्सीडेंट करवा कर हत्या करवाने का आरोप लगाया है. पीड़िता की मां ने कहा है कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर लगातार हत्या करवाने की धमकी देता था.
उसके गुर्गे हर तरफ फैले हुए हैं जो लगातार डर का माहौल बना रहे हैं. फिलहाल कुलदीप सेंगर इस समय जेल में बंद है लेकिन पीड़िता की मां का कहना है कि कुलदीप सेंगर लगातार अपना नेटवर्क जेल से चलाता है. आपको बता दें कि रविवार को रेप पीड़िता की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी वहीं पीड़िता समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पीड़िता इस समय ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत से लड़ रही है. एक्सीडेंट और साजिश के बीच मामला उलझा हुआ है. लेकिन इस पर राजनीति शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी ने इस एक्सीडेंट की निंदा की है. सभी राजनीतिक दलों का प्रतिनिधि मंडल पीड़िता से मिल सकते हैं. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल आज पीड़िता से मुलाकात करेंगी.
Source : News Nation Bureau