उन्नाव रेप केस मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट आज उन्नाव रेप पीड़िता को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाने और रेप पीड़िता के चाचा को रायबरेली से तिहाड़ जेल शिफ्ट करने के मामले में भी आज सुनवाई होगी. गुरुवार को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले में तीन बार सुनवाई करते हुए ताबड़तोड़ आदेश दिए थे.
बृहस्पतिवार को चीफ जस्टिस ने पूछा था कि पीड़िता का हाल कैसा है और क्या उसे एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया जा सकता है. इस पर सीबीआई की ओर से जवाब आया था कि अगर पीड़िता के परिजन चाहें तो उसे एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त वकील बी राजशेखरन पीड़िता के परिजनों से इस बारे में बात करके सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराएंगे.
Source : News Nation Bureau