UP: वाराणसी में कार-ट्रक की भिडंत में 8 लोगों की मौत, तीन साल के मासूम की बची जान

Varanasi Road Accident: वाराणसी में बुधवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. मरने वाले सभी लोग वारारणसी में दर्शन करने के लिए आए थे. हादसा तब हुआ जब उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में तीन साल का एक बच्चा जिंदा बच गया.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
varanasi road accident

वाराणसी में दर्दनाक सड़क हादसा( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Varanasi Road Accident: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ. जब एक कार और ट्रक आमने-सामने से टकरा गए. बचाव अभियान के दौरान तीन साल का बच्चा जिंदा मिला है. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार एक परिवार हुआ है जो पीलीभीत से दर्शन करने के लिए यहां आया था. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचा दिया है. वहीं घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी सड़क हादसे पर संवेदना जताई है.

ये भी पढ़ें: Sikkim Flood: ल्होनक झील के ऊपर बादल फटा, बाढ़ में सेना के 23 जवान लापता

दर्शन करने के बाद वापस लौट रहा था परिवार

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा फूलपुर थाना के करखियांव में हुआ. जब एर्टिगा कार ट्रक की टकरा गई. ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मरने वाले सभी 8 लोग पीलीभीत के रहने वाले थे. जो दर्शन करने के लिए वाराणसी आए थे. दर्शन के बाद जब परिवार वापस लौट रहा था तभी वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर उनकी कार ट्रक से टकरा गई. मृतकों की पहचान पीलीभीत के थाना पूरनपुर के गांव रुद्रपुर निवासी विपिन यादव और उनकी मां गंगा यादव के रूप में हुई है. हादसे में रुद्रपुर के ही महेंद्र वर्मा और उनकी पत्नी चंद्रकली की भी मौत हो गई. वहीं पूरनपुर के धरमगदपुर निवासी राजेंद्र यादव भी इस हादसे में मारे गए. जबकि तीन लोगों की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3 मिशन पूरी तरह से रहा सफल, लैंडर की इस खूबी का ISRO करेगा अध्ययन

सीएम योगी ने जताया शोक

वाराणसी हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जाता है. उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाली आत्माओं की शांति की कामना की. साथ ही शोक संतप्त परिवार के प्रति संवदेनाएं व्यक्त कीं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायल बच्चे को अच्छे से अच्छा उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए है.

Source : News Nation Bureau

UP News Road Accident Uttar Pradesh Accident Varanasi Car Truck Collision Varanasi Car Accident Varanasi Road Accident
Advertisment
Advertisment
Advertisment