UP: सोनभद्र में आसमान में बरस रही आग, बेहोश होकर गिरे 2 मतदान कर्मियों सहित 9 की मौत

UP Hot Weather: शक्तिनगर परिक्षेत्र में गुरुवार शाम बेहोश होकर गिरे तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है . डॉक्टरों व जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय दिग्विजय सिंह लंच कर ड्यूटी जा रहा थे.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
UP Hot Weather

UP Hot Weather( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

UP Hot Weather: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से बड़ी खबर सामने आई है. यहां भीषण गर्मी और हीटवेव में चुनाव कर्मियों पर भारी पड़ रही है. जिले में लोकसभा के चुनाव का मतदान 01 जून को होना है जिसके लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा था. हालांकि जिलाधिकारी प्रशासन ने सभी मुताबिक इंतजाम कर रखे थे, लेकिन हीटवेव के आगे किसी की नहीं चली और ड्यूटी करने जा रहे मतदान कर्मी एक के बाद एक आधा दर्जन से अधिक लोग बेहोश हो गए, अस्पताल में इलाज के दौरान दो मतदान कर्मी व एक पोलिंग पार्टी के बस के ड्राइवर की मौत हो गई. 

जिले में हीटवेव से मौत का आंकड़ा 9 तक पहुँच गया

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह हीटवेव के शिकार बने मतदान कर्मियों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे. उनका कहना है कि जिले में 11 मतदान कर्मियों की हीटवेव से हालत खराब हो गयी है,  जिन्हें जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गयी है. बाकि लोगों का इलाज चल रहा है. मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है की हीटवेव के कारण  मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिले के सभी अस्पतालों मे लगभग 10 से 15 मरीज आ रहे हैं. इतना ही नहीं हीटवेव का कहर पूरे जिले में है, जिसमें मतदान कर्मियों के आलावा आम लोगों मे 7 की मौत हो गयी. जिले में हीटवेव से मौत का आंकड़ा 9 तक पहुँच गया है. जबकि मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है कि रोजाना 10 से 15 मरीज हीटवेव के आ रहे हैं. जिले में कुल 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 41 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं. आंकड़ा मानें तो 100 से 150 मरीज हीटवेव के अस्पतालों में आ रहे हैं.

हीटवेव के शिकार बने 9 मतदान कर्मियों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया

जिसमें मतदान पोलिंग सेंटर पर कर्मी नित्यानन्द पाण्डेय बेहोश हो गए तो दो अन्य मतदान कर्मियों की हालत खराब हो गयी. ऐसे मे हीटवेव के शिकार बने 9 मतदान कर्मियों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जिसमें 2 मतदान कर्मियों व एक पोलिंग पार्टी के बस ड्राइवर की मौत हो गयी और 2 की हालत खराब होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया. वहीं जिला अस्पताल मे कुल 6  हीटवेव के शिकार का इलाज चल रहा है. जिला अस्पताल मे अन्य लोगो मे दर्जन भर मरीज अपना इलाज करा रहे हैं.

बेहोश होकर गिरे तीन लोगों की मौत का मामला

वहीं, शक्तिनगर परिक्षेत्र में गुरुवार शाम बेहोश होकर गिरे तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है . डॉक्टरों व जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय दिग्विजय सिंह लंच कर ड्यूटी जा रहा था. एनटीपीसी बीएचईएल गेट के समीप बेहोश होकर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों नें एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहाँ प्राथमिक उपचार के दौरान दिग्विजय सिंह की मौत हों गयी. दूसरी घटना एनसीएल खड़िया खदान में 32 वर्षीय सोनू कुमार निवासी मिर्जापुर कों मृत अवस्था में संजीवनी अस्पताल लाया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक सम्भवतः दोनों की मौत लू लगने के कारण बतायी जा रही है. इससे पूर्व बुधवार दोपहर सकलडीहा चंदौली निवासी 65 वर्षीय प्रभु यादव शॉपिंग कांम्प्लेक्स में मेडिकल स्टोर पर दवा लेंनें गया था. की अचेत होकर गिर पड़ा. आनन फानन में लोगों में अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ प्रभु यादव की मौत हों गयी. घरवालों कों प्रधान नें सूचित कर शव अंतिम संस्कार के लिए दे दिया.

Source : News Nation Bureau

Hot Weather news in hindi Hot Weather News UP Hot Weather hot weather season Hot weather in india hot weather in delhi Hot Weather Precautions hot weather conditions Hot Weather in up Hot Weather in Sonbhadra
Advertisment
Advertisment
Advertisment