अलीगढ़ में गुरुवार को यमुना एक्सप्रेसवे पर टप्पल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक ट्रक और डबल डेकर बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. पुलिस के अनुसार, बस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. यह हादसा गुरूवार रात को 12:30 से 1 बजे के आसपास हुआ. यह तब हुआ जब बस दिल्ली से आज़मगढ़ की ओर जा रही थी. हादसा ट्रक के ओवरटेक करने के कारण हुआ. कोहरा अधिक होने के कारण बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई.
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में आज भी खराब हुआ मौसम का हाल; जानें अपने क्षेत्र का AQI
हादसा कोहरे के कारण हुआ
यह डबल डेकर बस दिल्ली से आजमगढ़ की ओर जा रही थी. बताया जा रहा है कि यह हादसा कोहरे के कारण हुआ. कोहरे की वजह से ट्रक और डबल डेकर के बीच जबरदस्त टक्कर हुई. ट्रक बस को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ. हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर टप्पल पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पास हुआ है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने रच दिया बड़ा इतिहास, अटल-नेहरू और इंदिरा भी पिछड़े, दूर-दूर तक दौड़ में नहीं कोई प्रधानमंत्री
15 घायल को इलाज जारी है. इन्हें करीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन्हें जेवर के कैलाश अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि ट्रक को मौके से जब्त किया गया है.
परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की
इस दौरान एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है. घायलों को सही इलाज मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश भेजे गए हैं. सीएम ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है. दुर्घटना को लेकर आगे की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल के रेट क्या फिर से बढ़े? जानें आपके शहर में क्या है दाम