यूपी: कृषि मंत्री ने किसान संवाद कार्यक्रम में किसानों को दिए ट्रैक्टर और सहायता राशि

कृषि मंत्री ने बीज विधान संयंत्र को स्थापित करने के लिए किसान उद्योग से जुड़े लोगों को 18 लाख रुपये का चेक भी दिया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
tractor1

किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपते हुए सूर्य प्रताप शाही( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

किसान संवाद कार्यक्रम में आज यूपी सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने किसानों को ट्रैक्टर व अनुदान चेक दिए. सहारनपुर की नवीन मंडी स्थल पर किसान संवाद कार्यकक्रम रखा गया था, जहां बड़ी संख्या में किसानों ने शिरकत की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना. कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने कई किसानों को ट्रैक्टर की चाबियां दीं.

इसके साथ ही कृषि मंत्री ने बीज विधान संयंत्र को स्थापित करने के लिए किसान उद्योग से जुड़े लोगों को 18 लाख रुपये का चेक भी दिया. सरकार द्वारा दी गई सहायता से किसान काफी खुश नजर आए और सरकार का धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें- बेटे की चाह में हैवान बाप ने पार की दरिंदगी की सभी हदें, 1 साल की बेटी को उतारा मौत के घाट

संवाद कार्यक्रम के बाद कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि तीनों कृषि बिल किसानों को खुशहाल व समृद्ध बनाने के लिए बनाए गए है मगर कुछ लोग किसानों को आंदोलन के नाम पर भृमित कर रहे है.

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही का कहना है कि असली किसान इस वक्त खेतो में गन्ने की कटाई-छिलाई में लगा हुआ है. जो लोग इस मामले में राजनीति कर रहे है केवल वही धरने पर बैठे हैं.

Source : News Nation Bureau

PM Kisan Samman Nidhi Uttar Pradesh uttar-pradesh-news Surya Pratap Shahi Kisan Samvad Program
Advertisment
Advertisment
Advertisment