Advertisment

UP Air Pollution: दिल्ली के बाद लखनऊ में सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI पहुंचा 300 के पार

UP Air Pollution: राजधानी दिल्ली के बाद अब लखनऊ में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. लखनऊ में AQI 300 के पार पहुंच चुका है. इसे लेकर लखनऊ को 6 जोन में बांटा गया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
lucknow pollution
Advertisment

UP Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में दशहरे के बाद से लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली  की जहरीली हवा में सांस लेने की वजह से लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं आ रही है. आंखों में जलन, गले में जलन की समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं.

दिल्ली के बाद राजधानी लखनऊ में जहरीली हुई हवा

एक तरफ दिल्ली में AQI 400 के पार पहुंच चुका है तो दूसरी तरफ अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की भी स्थिति खराब होती नजर आ रही है. यूपी में ठंड के बढ़ने के  साथ ही वायु प्रदूषण का भी स्तर बढ़ता जा रहा है. लखनऊ के लालबाग में AQI 319 दर्ज किया गया. इसके अलावा तालकटोरा में एक्यूआई 282, अलीगंज में 290, आशियाना में 199, गोमती नगर में 196 और इंदिरा नगर में 178 AQI दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र-झारखंड चुनावों के बीच तीन देशों के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, ऐसा रहेगा कार्यक्रम

300 के पार पहुंचा AQI

दिल्ली के बाद यूपी के कई शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब होती दिख रही है. इसे लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लखनऊ को छह जोन में बांट दिया है. वहीं, प्रदूषण नियंत्रण सख्ती से कई चीजों को लागू करने की तैयारी कर रही है. यूपी के कई जिलों से भी पराली जलाने के मामले सामने आए हैं. इसे लेकर भी सरकार सख्ती दिखा सकती है.

वायु प्रदूषण से बिगड़ी सेहत

दिल्ली के साथ-साथ अब राजधानी लखनऊ में बढ़ते प्रदूषण को लेकर लोगों की सेहत बिगड़ती नजर आ रही है. इसका सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव बच्चों और बुजुर्गों पर देखने को मिल रहा है या फिर जो कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग हैं, उन्हें भी स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो रही है. 

दिल्ली में AQI 600 से पार

बुधवार की सुबह दिल्ली एनसीआर में आसमान में धुंध छाया दिख रहा है. इसके साथ ही वायु प्रदूषण गंभीर स्थित पर पहुंच चुका है. सबसे ज्यादा खराब AQI शहदरा में दर्ज किया गया. जहरीली हवा में लोगों को अब सांस लेने में भी समस्या उत्पन्न हो रही है. एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में पहुंच चुका है. शहारदा के अलावा रोहिणी, जीटीबी नगर, चाणक्यपुरी, नरेला, डीआईटी, लोनी, इहबास में AQI 500 से पार पहुंच गया है. तमाम कोशिशों के बाद भी वायु प्रदूषण का स्तर कम होने की जगह बढ़ता ही जा रहा है. 

UP News Uttar Pradesh today uttar pradesh news UP AQI UP Air Pollution Uttar Pradesh news hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment