Advertisment

UP Air Pollution: दिल्ली ही नहीं यूपी के इन शहरों की हवा भी हुई जहरीली, सबसे खराब यहां का है एक्यूआई

UP Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब दर्ज किया जा रहा है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश के कई इलाकों की हवा भी इनदिनों जहरीली बनी हुई है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी वायु प्रदूषण से लोग परेशान हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
UP AQI Today

यूपी के कई शहरों की हवा हुई खराब (Social Media)

Advertisment

UP Air Pollution: दिल्ली ही नहीं बल्कि उसके आसपास के इलाकों की हवा भी इनदिनों जहरीली बनी हुई है. इस बीच बुधवार सुबह दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा देखा गया. यूपी के कई इलाकों में भी आसमान में धुंध छाई रही. ऐसे में कोहरे के साथ हवा में धुंधा भी नजर आ रहा है. यूपी के कई शहरों की हवा बेहद खराब बनी हुई है. कई इलाकों की हवा में कार्बन मोनो आक्साइड की मात्रा काफी बढ़ गई है.

दिल्ली से सटे इलाकों में सबसे ज्यादा खराब हवा

वहीं दिल्ली से सटे यूपी के शहरों में हवा की क्वालिटी सबसे खराब बनी हुई है. बुधवार सुबह भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ के आसमान में धुंध छाई रही, हालांकि हल्की कोहरा भी दिखाई दिया. इस दौरान लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इन शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे खराब पाया गया.

ये भी पढ़ें: अभी-अभी अमेरिका में इस हिंदू को ट्रंप सरकार में मिला महत्वपूर्ण मंत्रालय, एलन मस्क के साथ मिलकर करेंगे काम

यही नहीं इस दौरान यूपी के कई इलाकों में रसायनों की मौजूदगी अधिकतम स्तर पर मिली. ऐसा माना जा रहा है कि नमी बढ़ने के साथ ही इसमें और गिरावट हो सकती है यानी हवा की गुणवत्ता और खराब होने का अनुमान है. गाजियाबाद में बुधवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 459 दर्ज किया गया है. जबकि मेरठ में एक्यूआई 282 रिकॉर्ड किया गया, जो अभी भी खराब श्रेणी में बना हुआ है.

अन्य इलाकों में कैसी है हवा की क्वालिटी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक,  बुधवार सुबह राजधानी लखनऊ के तालकटोरा इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 301 दर्ज किया गया. जबकि केंद्रीय विद्यालय क्षेत्र में 290 अंक पर वायु की गुणवत्ता पहुंच गई. वहीं लालबाघ में एक्यूआई 313 दर्ज किया गया. जबकि मेरठ के गंगानगर में सुबह के वक्त वायु गुणवत्ता सूचकांक 287  दर्ज किया गया. उधर जयभीमनगर में एक्यूआई 287 और पल्‍लवपुरम में 283 अंक रहा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में छाया कोहरा, राजधानी में 100 हुई विजिबिलिटी

इसके अलावा गाजियाबाद के संजय नगर में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 395 दर्ज किया गया. तो इंदिरापुरम में ये 478 हो गया. वहीं लोनी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 440 और वसुंधरा में 478 रहा.  उधर मुरादाबाद के कांशीरामनगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 80 और ट्रांसपोर्टनगर में 97 दर्ज किया गया. वहीं गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक 283 दर्ज किया गया. तो कानपुर के कल्‍याणपुर में ये 193 दर्ज किया गया. जबकि नेहरूनगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 197 दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र-झारखंड चुनावों के बीच तीन देशों के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, ऐसा रहेगा कार्यक्रम

AQI air pollution Delhi NCR Air Pollution UP Air Pollution Air quality index
Advertisment
Advertisment
Advertisment