समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ( Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav ) मृतक महिला दरोगा के परिवार से मिलने गोसाईंगंज पहुंचे. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कई जगहों पर पुलिस पर सवाल उठे हैं। पुलिस से पॉलिटिकल काम लिए जा रहे हैं। राज्य चुनावों में भी पुलिस की ज़िम्मेदारी थी कि सरकार को चुनाव जिताएं. जो लोग क़ानून व्यवस्था के नाम पर सरकार में आए उनको जवाब देना चाहिए कि एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कैसे हुई.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि अमेठी में पिछड़ी जाति की एक महिला सब इंस्पेक्टर को तथाकथित प्रभुत्ववादी जाति के पुलिस अधिकारियों द्वारा जातिगत मानसिक उत्पीड़न के बाद जिस तरह आत्महत्या करने पर बाध्य होना पड़ा है, वो बेहद दुखद और निंदनीय घटना है।
मा. न्यायालय तत्काल संज्ञान ले व दोषियों को निलंबित कर जाँच बिठाए।
Source : News Nation Bureau