नोएडा पुलिस के साथ सभी धर्मगुरुओं ने गाया राष्ट्रगान

कमिश्नर आलोक सिंह डीएम सुहास एलवाई और तीनों जोन के डीसीपी व एडिसनल कमिश्नर लव कुमार की अध्यक्षता में जिले भर के धर्म गुरुओं के साथ एक मीटिंग पुलिस कमिश्नर ऑफिस के ऑडिटोरियम में आयोजित की गई

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Noida Police

Noida Police( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

एक तरफ उत्तर प्रदेश के कई शहरों में जुम्मे की नमाज के बाद कुछ उपद्रवियों ने प्रदेश और देश की फिजा खराब करने की कोशिश की। वहीं दूसरी और हाई टेक सिटी नोएडा में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की सूझबूझ से जिले भर में एक पत्ता तक नही टूटा ओर पूरे जिले में अमन चैन कायम है। इसी अमन चैन को कायम रखने के लिए जहां एक तरफ जिले के तीनों जोन के डीसीपी और ग्राउंड पर मौजूद पुलिस बारीकी से नज़र बनाये हुए है वहीं खुद कमिश्नर आलोक सिंह डीएम सुहास एलवाई और तीनों जोन के डीसीपी व एडिसनल कमिश्नर लव कुमार की अध्यक्षता में जिले भर के धर्म गुरुओं के साथ एक मीटिंग पुलिस कमिश्नर ऑफिस के ऑडिटोरियम में आयोजित की गई । 

पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सभागार में हुई इस मीटिंग में 200 से धर्मगुरुओं ने हिस्सा लिया और जिले में अमन चैन कायम रखने के लिए पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शांति कायम रखने का वायदा किया । वहीं पुलिस अधिकारियों और जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने भी धर्मगुरुओं के सामने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखे उसके बारे में जानकारी दी 

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि आज जिले भर के हर इलाके से 200 से ज्यादा धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग की गई ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे । साथ ही सभी धर्मगुरुओं के साथ बातचीत में यह भी स्प्ष्ट किया गया कि शोसल पर आने वाली आपत्तिजनक पोस्ट पर उनके आस पास के लोग ध्यान न दे इस बात को सभी धर्मगुरु आपके आपने इलाके के लोगो को समझाए और अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से अफवाह फैला कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसकी जमकारी सीधे स्थानीय पुलिस को दे ताकि ऐसे लोगो के साथ सख्ती से निपटा जाए । पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने ये भी कहा कि जिले की पुलिस ग्राउंड और शोसल मीडिया पर नज़र बनाये हुए है और पूरी तरह से अलर्ट पर है ।

Source : Amit Choudhary

up-police Noida Police noida police news
Advertisment
Advertisment
Advertisment