भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर सम्पूर्ण प्रदेश में विधानसभा स्तर पर आयोजित हो रहे प्रबुद्ध सम्मेलन के तहत आज जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बभनमई स्थित प्रेम साधना पैलेस में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी ने कहा कि हम सब बहुत भाग्यशाली है कि आज देश एवं प्रदेश में एक मजबूत इच्छाशक्ति वाले मोदी योगी जैसा दूरदर्शी नेतृत्व प्राप्त है. जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद का सफाया करते हुए धारा 370, 35A को खत्म कर जम्मू व कश्मीर में शांति की स्थापना की वहीं अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर कराकर हमारे स्वाभिमान की रक्षा की.
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास एवं घर घर शौचालय निर्माण कराकर लोगो का जीवन स्तर सुधारने का कार्य किया. किसानों को सम्मान निधि एवं उनकी फसलों को फसल बीमा योजना के अंतर्गत सुरक्षित कराने के साथ वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान अपनी दूरदर्शी नीतियों से बेहतर प्रबंधन के चलते भारतवासियों को सुरक्षित रखते हुए निःशुल्क राशन एवं टीकाकरण से जैसी विशिष्ट उपलब्धियां देश के आम जन को आज भारतीय जनता पार्टी से जोड़ती है. देश के आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के पग चिन्हों पर ही कार्य करते हुए योगी के कुशल नेतृत्व में आज प्रदेश में भ्रष्टाचार एवं अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सका जिसके चलते विपक्ष असहाय एवं मुद्दा विहीन नजर आ रहा है. सभी प्रबुद्ध जनों से अपील है कि भारतीय जनता पार्टी की रीतियों एवं नीतियों को आत्मसात कर आगामी विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को मजबूती प्रदान करने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें.
इसके पूर्व क्षेत्रीय विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने सम्मेलन में उपस्थित दर्जनों वरिष्ठ प्रबुद्ध जनों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित करने के साथ कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश जहां विपक्षी दलों द्वारा जातीय सम्मेलन कर जाति-पाति में बांटने का काम कर रहे है वही भारतीय जनता पार्टी द्वारा सबका साथ सबका सम्मान के भाव से प्रत्येक विधानसभा में प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित कर प्रदेश सरकार का चार वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जा रहा है. शीर्ष नेतृत्व एवं क्षेत्रीय जन मानस के अपार सहयोग से मैंने सम्पूर्ण विधानसभा का जो विकास किया है. आज वो सम्पूर्ण प्रदेश में चर्चा का विषय है और उसी के चलते रानीगंज विधानसभा क्षेत्र आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में परिलक्षित हुई है. आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी एवं प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी की मजबूत इच्छा शक्ति एवं जन कल्याणकारी नीतियों के चलते भारतीय जनता पार्टी के आदर्श पं. दीनदयाल उपाध्याय के मूल मंत्र अंत्योदय की योजना को साकार करते हुए समाज के हर वर्ग की मूलभूत आवश्यकताओं की जमीनी स्तर पर पूर्ति करते हुए देश की सामाजिक आर्थिक उन्नति के मार्ग प्रशस्त किया. इतना ही नही आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा निरंतर जन कल्याण सामाजिक उत्थान में सराहनीय कार्य करते हुए सामाजिक आर्थिक उन्नति की दृष्टि से अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया गया.
जिला महामंत्री आशीष श्रीवास्तव ने सम्मेलन में आये हुए प्रबुद्ध जनों का अभिनंदन करते हुए सबका आभार प्रदर्शन व्यक्त किया. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अशोक सरोज, जिला संयोजक प्रबुद्ध सम्मेलन डॉ अनूप सिंह, विधानसभा प्रभारी सतीश द्विवेदी, प्रमुख शिवगढ़ सत्यम ओझा, जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राकेश सरोज, विधानसभा संयोजक संदीप तिवारी, मण्डल अध्यक्ष कृपा शंकर गिरि, प्रशांत, बृजेश कुमार पटेल, विजय कौशल, कार्यक्रम प्रभारी दुर्गा तिवारी, गिरीश गोलू, हरदेव पटेल, रोहित बाबू, विपुल शुक्ल, अंगद मौर्या, हितेश त्रिपाठी इत्यादि उपस्थित रहे.
Source : Brijesh Mishra