भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज यानी सोमवार को गोरखपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गोरखपुर का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन, किसी वर्ग विशेष का नहीं है, किसी जाति विशेष का नहीं है, ये सम्मेलन समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाला भाजपा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन है. केंद्र से प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा आशीर्वाद उत्तर प्रदेश पर रखा है और आदित्यनाथ योगी ने विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उत्तर प्रदेश लगातार विकास की ओर अग्रसर है. हमें गौरवान्वित होना चाहिए कि हम ऐसी पार्टी के सदस्य हैं जिसमें आंतरिक प्रजातंत्र हैं. जिसके अंतर्गत एक साधारण परिवार से आने वाला एक साधारण कार्यकर्ता प्रदेश का मुख्यमंत्री बन जाता है और मुझ जैसा कार्यकर्ता पार्टी का अध्यक्ष बन जाता है.
#WATCH | When Modi Ji said he was giving 2 vaccines to overcome COVID, then your leaders here said the vaccine was of BJP & Modi. Now which vaccine they have taken? They've taken vaccine of Modi, BJP only: BJP chief JP Nadda in Gorakhpur pic.twitter.com/fjMOLLM3Hj
— ANI UP (@ANINewsUP) November 22, 2021
जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को लेकर चलती है. दूसरी राजनीतिक पार्टियां वंशवाद को लेकर चलती हैं. हम लोग 'सबका साथ' इस बात को लेकर चलते हैं और वो लोग सिर्फ 'वोटबैंक' के लिए राजनीति करते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि आप पूरी ताकत से बूथ-बूथ पर काम को आगे बढ़ाते हुए, संकल्प से सिद्धि की ओर ले जाने के लिए प्रयास करेंगे. मेरे मन में ये प्रश्न खड़ा होता है कि भाजपा तो महात्मा गांधी से लेकर पटेल जी को याद करती है. लेकिन जब चुनाव आते हैं तो दूसरे लोगों को पाकिस्तान और जिन्ना क्यों याद आने लगते हैं? कुछ लोग कहते थे कि देश बदल रहा है क्या? प्रदेश बदल रहा है क्या?
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज देश के विषय में दुनिया कहने लगी है कि अगर हमें दृष्टि और दिशा मिलेगी, तो भारत इसमें अग्रणी भूमिका निभाएगा. आज उत्तर प्रदेश में फोरलेन और सिक्सलेन हाइवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और एक के बाद एक विकास की नई कहानी लिखी जा रही है. जेपी नड्डा ने गोरखपुर में वनटंगिया परिवारों से मिलन एवं संवाद कार्यक्रम भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मुझे इस संवाद कार्यक्रम में आने का सौभाग्य मिला और मुझे एक तस्वीर सामने दिखी कि किस तरीके से सही नेता सही पार्टी और सही नेतृत्व करने वाले मिल जाएं तो क्या से क्या हो जाता है एवं विकास की एक नई कहानी लिखी जाती है.
आज मुझे इस संवाद कार्यक्रम में आने का सौभाग्य मिला और मुझे एक तस्वीर सामने दिखी कि किस तरीके से सही नेता सही पार्टी और सही नेतृत्व करने वाले मिल जाएं तो क्या से क्या हो जाता है एवं विकास की एक नई कहानी लिखी जाती है. पौधारोपण, जंगल बसाना, पेड़ लगाना बहुत धर्मार्थ का काम है. मैंने इस बात को गहराई से देखा है कि जिन लोगों ने जंगल लगाए और प्रकृति की पूजा की उनकी तकदीर हमेशा बदलती गई और वो हमेशा विकास की ओर बढ़ते गए। एक तरफ जब आपने जंगल लगा दिए और जंगल फल-फूल गए तो उस समय की कांग्रेस सरकार ने आपको निकालने का काम शुरू किया. जब योगी जी ने आपकी खैर खबर ली, चिंता व्यक्त की, आपकी मदद की और तबसे आपकी कहानी सही दिशा में चल पड़ी.
2008 में आपको आदित्यनाथ योगी ने सांसद के नाते उस समय जमीन का अस्थायी कब्जा दिलाया. बाद में रेवेन्यू के गांव के रूप में आपको स्थान दिलाया और शासन की सारी सुविधाएं आपको तब मिली जब योगी जी मुख्यमंत्री बनें.
Source : News Nation Bureau