Advertisment

UP Assembly Election 2022: BJP ने जारी की 9 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट

भाजपा ने जहूराबाद से कालीचरण राजभर को टिकट दिया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने जहूराबाद से सपा की पूर्व विधायक शादाब फातिमा को टिकट देकर ओमप्रकाश राजभर के सामने कड़ी चुनौती पेश की है.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
BJP

भाजपा( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने एक और प्रत्याशियों की सूची जारी है. लंबे समय से लोग इंतजार में थे कि भाजपा गाजीपुर की जहूराबाद से किसे टिटक देती है. क्योंकि यहां से सुभोसपा के ओमप्रकाश राजभर चुनाव लड़ रहे हैं. राजभर भाजपा के विरोध में ताल ठोक रहे हैं और कह रहे हैं कि इस बार यूपी से भाजपा की सरकार हटानी है. भाजपा ने जहूराबाद से कालीचरण राजभर को टिकट दिया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने जहूराबाद से सपा की पूर्व विधायक शादाब फातिमा को टिकट देकर ओमप्रकाश राजभर के सामने कड़ी चुनौती पेश की है.

शनिवार शाम को जारी की गई सूची में 9 प्रत्याशियों का नाम शामिल हैं. शनिवार शाम को भाजपा प्रत्याशी की जारी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम हैं जिनमें सिर्फ एक महिला है. जारी लिस्ट में मुहम्मदाबाद-गोहना सीट से पूनम सरोज को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा मुगलसराय से रमेश जायसवाल, चकिया से कैलाश खऱवार, घोरावल से अनिल मौर्य, ओबरा से संजीव गोंड को टिकट दिया गया है.

publive-image

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मुबारकपुर विधानसभा सीट से अरविंद जायसवाल को टिकट दिया है. इसके अलावा मऊ विधानसभा सीट से अशोक सिंह, मछलीशहर से मिहिलाल गौतम और जहूराबाद से कालीचरण राजभर को प्रत्याशी बनाया गया है. इससे पहले भाजपा ने 6 फरवरी को 45 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. बता दें कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 10 फरवरी को 58 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है जबकि दूसरे चरण के तहत 55 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा.

CM Yogi Adityanath up-assembly-election-2022 Omprakash Rajbhar BJP released another list of 9 candidates Kalicharan Rajbhar from Zahoorabad
Advertisment
Advertisment
Advertisment