उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इमामे जुमा और शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को अपना समर्थन दे दिया है। मौलाना जव्वाद का कहना है कि मौजूदा हालात के अनुसार बीएसपी सबसे बेहतर पार्टी है। अपनी प्रेस कांफ्रेस में मौलाना जव्वाद ने कहा कि हम मुस्लिमों से कहते है की बीएसपी को समर्थन दे। मेरी ये अपील हिंदू भाईयों से भी है।
जव्वाद ने कहा,'आज हमारी मायावती से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि हम आपके साथ इन्साफ करेंगे। सरकारी नौकरी में आपको नुमाइंदगी देंगे।'
इसे भी पढें: पीएम मोदी के 'रेनकोट' वाले बयान पर दोनों सदन में हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा 9 मार्च तक के लिए स्थगित
सपा-कांग्रेस के गंठबंधन पर मौलाना जव्वाद ने दोनों ही पार्टियों को मुस्लिम विरोधी और परिवारवादी बताया। मौलाना जव्वाद ने कहा,'मुस्लिमों को अखिलेश यादव की पांच साल की सरकार में जुल्मों को झेलना पड़ा है। अखिलेश की सरकार दोबारा नहीं आना चाहिए। जव्वाद ने कहा,'अखिलेश की सरकार के दौरान मुजफ्फरनगर में दंगे हुए। मुझ पर लाठी चार्ज हुआ। मुकदमा दर्ज किया गया। ऐसी सरकार को दोबारा नहीं आने देना चाहिए।'
बता दें कि जव्वाद पहले भी अखिलेश सरकार पर मुस्लिमों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगा चुके है। पिछले 3 सालों से मौलाना कल्बे जव्वाद समाजवादी पार्टी से नाराज़ चल रहे थे क्योंकि पार्टी ने वक्फ के मसलों पर उनकी एक न सुनी थी।
वहीं कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए मौलाना जव्वाद ने कहा कि इस पार्टी ने मुझे कई सालों तक जेल में बंद रखा। जव्वाद ने कहा,'कांग्रेस ने दिल्ली में हमारे ऊपर जुल्म किया। जो पार्टी इस गठबंधन को हराएगी हम उसका साथ देगें।'
इसे भी पढ़ें: सपा के पूर्व महामंत्री कमाल फारुखी का बीएसपी को समर्थन देने का ऐलान, कहा अखिलेश सरकार नाकाम
पत्रकारों से बात करते हुए जव्वाद ने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा,'एक पार्टी चाहती है कि एक रंग का ही फूल हो, हम कहते हैं कि गुलदस्ता बने जिसमे सभी किस्म के फूल हो।'
बता दे कि जव्वाद से पहले उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी और जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी भी बीएसपी में अपने समर्थन का ऐलान कर चुके है। मुस्लिम धर्मगुरूओं के एक साथ बीएसपी को समर्थन देना चुनावी नतीजों के समीकरण को बदल सकता है।
यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर खबर के लिए यहां करें क्लिक
HIGHLIGHTS
- इमामे जुमा और शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने बीएसपी को दिया समर्थन
- जव्वाद ने मुस्लिमों और हिंदुओं से बीएसपी को वोट देने की अपील की
- जव्वाद से पहले रशादी और बुखारी भी दे चुके है बीएसपी को समर्थन
Source : News Nation Bureau