Advertisment

UP: यमुना में नाव पलटने से कम से कम 20 की मौत, 2 के मिले शव

पुलिस ने एक बयान में कहा,  “यात्रियों से भरी एक नाव उन्हें फतेहपुर से मरका गांव तक यमुना नदी में ले जा रही थी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Drowned in Yamuna

Drowned in Yamuna ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

उत्तर प्रदेश (UP) के बांदा (Banda) में यमुना नदी (Yamuna River) में 40 लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गई, जिसमें महिलाओं सहित कम से कम 20 लोगों की मौत (20 people death) हो गई. घटना के वक्त नाव मरका घाट से फतेहपुर जा रही थी. रिपोर्ट्स की मानें तो महिला यात्री रक्षा बंधन मनाने के लिए अपने घर जा रही थीं. बांदा पुलिस ने एक बयान में कहा,  “यात्रियों से भरी एक नाव उन्हें फतेहपुर से मरका गांव तक यमुना नदी में ले जा रही थी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. अभी तक नाव पर मौजूद लोगों की संख्या के बारे में पता लगाया जा रहा है. फिलहाल इस घटना के बाद खोज और बचाव अभियान जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और जिला अधिकारियों को बचाव अभियान शुरू करने और लापता लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया है.

Source : News Nation Bureau

टी20 वर्ल्ड कप CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश boat capsized सीएम योगी आदित्यनाथ 20 people killed Yamuna river in Banda नाव पलटने से मौत यमुना नदी बांदा
Advertisment
Advertisment
Advertisment