उत्तर प्रदेश की एटीएस (ATS) ने देवबंद में छापेमारी कर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शाहनवाज तेली को गिरफ्तार किया है. शाहनवाज तेली के साथ एक और आतंकी गिरफ्तार किया गया है. शाहनवाज तेली जम्मू-कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि शाहनवाज तेली जैश-ए-मोहम्मद के इशारे पर आतंकियों की भर्ती करता था. उत्तर प्रदेश की एटीएस (ATS) शाहनवाज से पुलवामा हमले के बारे में भी पूछताछ करेगी. शाहनवाज की गिरफ्तारी को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी दोपहर बाद 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
यह भी पढ़ें ः कश्मीरी छात्रों पर हमले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार और 10 राज्यों को नोटिस
उत्तर प्रदेश की एटीएस (ATS) ने देवबंद में छापेमारी कर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शाहनवाज हुसैन तेली और आकिब अहमद को गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मेरठ के देवबंद में छापेमारी के दौरान जैश के दो आतंकी पकड़े गए. छापेमारी के दौरान दोनों आतंकी के पास से 32 बोर का पिस्टल, 30 कारतूस, कुछ फोटो और वीडियो मिले हैं. शाहनवाज ग्रेनेट बनाने में माहिर है. दोनों 30 से 32 साल के हैं.
उन्होंने कहा, शाहनवाज हुसैन कश्मीर के कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है. शाहनवाज हुसैन यहां के लोगों को आतंकवादी संगठन में भर्ती कराता था. डीजीपी ने बताया कि अब दोनों आतंकी को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जाएगा. इनके बाकी साथियों की भी तलाश की जा रही है. साथ ही ये भी पता लगाया जाएगा कि अभी तक शाहनवाज हुसैन कितने लोगों को आतंकवादी संगठन में भर्ती कराया है. डीजीपी ने आगे कहा, जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी शाहनवाज हुसैन तेली काफी शातिर था और उसे ग्रेनेड बनाने में भी महारात हासिल है. ये दोनों देवबंद में बिना एडमिशन के रह रहे थे.
डीजीपी ने कहा, यूपी पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से यह सूचना मिली कि कुछ छात्र बिना एडमिशन के देवबंद में रह रहे थे. इस पर ATS ने छापेमारी कर दोनों आतंकी को गिरफ्तार कर लिया. यूपी एटीएस अब दोनों आतंकी को एटीएस कोर्ट में पेश करेंगे. फिर दोनों को रिमांड में लेकर फंडिंग कौन कर रहा है इसकी जानकारी करेंगे. डीजीपी ने बताया कि अभी दोनों आतंकी से पूछताछ हो रही है. कुछ और अहम जानकारियां मिलेंगी. उसे हम मीडिया से सांझा करेंगे. उन्होंने कहा, पुलवामा हमले से इनका लिंक है या नहीं ये कहना अभी मुश्किल है. हम पूछताछ के बाद ही ये क्लियर कर पाएंगे. ये लोग पुलवामा घटना पहले यहां पर आए है या बाद में. ये जांच का विषय है.
सहारनपुर में 1 दुकानदार समेत 10 से 12 छात्रों को ATS ने उठाया
सहारनपुर में ATS की टीम ने एक दुकानदार समेत 10 से 12 छात्रों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है टीम उन्हें पूछताछ के लिए उठाई है. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पा रहा है कि इन छात्रों को किस मामले में पूछताछ के लिए उठाया गया है. सहारनपुर देवबंद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खानखाह में बीती रात में लगभग 2 बजे बजे ATS की टीम ने छापा मारा. इस दौरान टीम ने नाज मंजिल नाम की बिल्डिंग में किराए पर रहे 10 से 12 छात्रों और एक दुकानदार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. इनमें से 2 छात्र कश्मीर, 5 उड़ीसा और एक अन्य अलग-अलग जगहों के बताए जा रहे हैं. बिल्डिंग में रह रहे बाकी छात्रों का कहना है कि छात्रों को ले जाने वाली टीम के लोगों ने बाकी छात्रों के साथ भी बदसलूकी की है. हालांकि, देवबंद के क्षेत्रीय अधिकारी अभी पूरी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं.
Source : News Nation Bureau