बलिया गोलीकांड ने पूरे उत्तर प्रदेश में सनसनी पैदा कर दिया है. इस मामले में मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. बलिया गोलीकांड बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के लिए भी मुसबीत बन गई है. खबरों के मुताबिक, बीजेपी के हाईकमान जेपी नड्डा ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह को बलिया घटना के सिलसिल में फोन किया और विधायक सुरेंद्र सिंह को कड़ी चेतावनी भी दी.
और पढ़ें: बलिया कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
सूत्रों के अनुसार, जेपी नड्डा ने फोन पर हुई बातचीत में स्वतंत्र सिंह को कहा कि विधायक सुरेंद्र सिंह को बलिया घटना की जांच में किसी भी प्रकार से हस्तक्षेप न करें, वरना पार्टी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष ने विधायक सुरेंद्र सिंह को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.
बता दें कि बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह पर आरोप है कि उन्होंने बलिया कांड के आरोपी धीरेंद्र सिंह के पक्ष में परिवार के साथ जाकर पुलिस से मुलाकात की थी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद से ही बीजेपी विधायक सवालों के घेरे में है. इतना ही नहीं सुरेंद्र सिंह ने ये भी कहा था कि अगर दूसरे पक्ष के खिलाफ केस दर्ज नहीं होगा तो धरने पर बैठ जाऊंगा. वहीं, सुरेंद्र सिंह के बेटे ने भी योगी सरकार को चेतावनी दे थी.
ये भी पढ़ें: सुरेंद्र सिंह को पार्टी दफ्तर बुलाने पर स्वतंत्र देव सिंह का बड़ा बयान, बोले- सभी को अपनी बात कहने का हक
गौरतलब है कि धीरेंद्र सिंह को रविवार को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले, बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को लेकर घोषित इनाम को यूपी पुलिस ने बढ़ाकर 50-50 हजार रुपये कर दिया था. अब तक 10 नामजद और करीब 25 अज्ञात आरोपियों में सिर्फ 7 की गिरफ्तारी हुई थी. इनमें भी सिर्फ दो ही नामजद हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. आरोपियों की तलाश में पुलिस की दर्जन भर टीमें जुटी हुई थीं. धीरेंद्र सिंह से पहले सिर्फ दो नामजद आरोपियों देवेंद्र प्रताप सिंह और नरेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया जा सका था. ये दोनों मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह के भाई हैं. मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह सेना का रिटायर्ड जवान है. वह भूतपूर्व सैनिक संगठन की बैरिया तहसील इकाई का अध्यक्ष भी है.
Source : News Nation Bureau