Advertisment

यूपी बना देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे वाला राज्य, 2024 तक शुरू होंगे 3 नए एक्सप्रेस-वे 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे देश को सौंपेंगे. 341 किलोमीटर लंबे इस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बनाने में कुल 36 महीने लगे, जबकि इसमें कुल लागत 22,500 करोड़ रुपये की आई है. 

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Purvanchal Express Way

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में आज एक और एक्सप्रेस-वे लोगों के लिए शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही यूपी तीन एक्सप्रेस-वे के साथ सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे वाला राज्य बन जाएगा. उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे व पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनने से लोग उत्तर प्रदेश के एक छोर गाजीपुर से नोएडा तक सीधा एक्सप्रेस-वे से जुड़ करेंगे. इस तीनों एक्सप्रेस-वे के बाद यह सफर करीब 10 घंटे तक कम हो गया है. इतना ही नहीं अगले कुछ सालों में उत्तर प्रदेश में तीन नए एक्सप्रेस-वे भी बनकर तैयार होंगे. इसमें बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे व बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे और गंगा एक्सप्रेस-वे जैसी शामिल है.  

341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को पीएम मोदी आज जनता को सौपेंगे. इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में कुल 36 महीने लगे, जबकि इसमें कुल लागत 22,500 करोड़ रुपये की आई है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे गाजीपुर से शुरू होकर लखनऊ तक का सफर केवल चार से साढ़े चार घंटे में पूरा करा देगा. इसके बाद लखनऊ से आगरा का सफर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के जरिए पूरा होगा. 

गंगा एक्सप्रेस-वे- 594 किमी
देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे माने जाने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी अगले महीने शिलान्यास कर सकते हैं. यह एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज तक बनने जा रहा है. एक्सप्रेस-वे को बनाने के लिए 95 प्रतिशत से ज्यादा जमीन खरीदी जा चुकी है. जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो सकता है. 

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे 90 किमी
गोरखपुर से आजमगढ़ के बीच बनने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से चल रहा है. इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद लोग सीधे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ सकेंगे.  

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे
इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण को बुदेलखंद के विकास के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है. एक्सप्रेस-वे चित्रकूट से इटावा तक बनाया जा रहा है. इसका अगले महीने उद्घाटन कर एक लेन जनता के लिए खोल दी जाएगी. वहीं अगले साल जनवरी तक पूरा एक्सप्रेस-वे शुरू हो जाएगा. मध्यप्रदेश व बुंदेलखंड से आने वाले लोग एक्सप्रेस-वे के जरिए इटावा के बाद आगरा एक्सप्रेस पर आकर दिल्ली तक जा सकेंगे.

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी आज करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन
  • अगले महीने तक शुरू होगी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की एक लेन
  • यूपी में बन रहा देश का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेस-वे 

Source : News Nation Bureau

PM modi Purvanchal Express Way pm modi will inaugurate prvanchal express way
Advertisment
Advertisment
Advertisment