Advertisment

UP वाले सावधान! कभी भी हो सकती है 67 लाख उपभोक्ताओं की बिजली गुल

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के करीब 67 लाख 41,118 उपभोक्ताओं का बिजली का बिल बकाया है. जिससे विभाग को 5000 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की तैयारी हो रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
uttar pradesh power cut

कभी भी हो सकती है 67 लाख उपभोक्ताओं की बिजली गुल

Advertisment

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां करीब 67 लाख 41,118 उपभोक्ताओं ने पिछले कई सालों से बिजली का बिल नहीं भरा है. अब ऐसे लोगों से बिजली का बिल वसूलने के लिए बिजली विभाग सख्त कदम उठाने जा रही है. अगर आपका भी बिजली का बिल बकाया है, तो जल्दी से भर दें नहीं तो किसी भी वक्त घर की बिजली गुल हो सकती है. मिली जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग का करीब 5000 करोड़ से भी ज्यादा रुपये बकाया है. इसे लेकर जल्द उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर दिया जाएगा. 

67 लाख उपभोक्ताओं ने नहीं भरा बिजली का बिल

एक डेटा के अनुसार, पूर्वांचल में 2 लाख 71,511 उपभोक्ता, पश्चिमांचल में 33 लाख 17,368 उपभोक्ता, मध्यांचल में 22 लाख 62,198 उपभोक्ता, दक्षिणांचल में 8 लाख 70,301, केस्को में 19 हजार 740 उपभोक्ताओं ने बिलजी का बिल नहीं भरा है. यह चौंकाने वाला डेटा बिजली विभाग को कर्ज में डूबो रहा है.

बिजली विभाग का 5000 करोड़ बकाया

बिजली बिल जमा ना करने के पीछे की वजह होती है, जिसमें से एक है बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल नहीं देना. जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को देरी से बिल दिया जाता है और बिल बढ़ जाता है. एक साथ मोटी रकम आने पर कई उपभोक्ता असमर्थ होते हैं. जिसके बाद बिल में देरी होती जाती है और बिल एक बार में ही मोटा बिल बन जाता है. जिसके बाद उपभोक्ता बिल देने में इतने असमर्थ हो जाते हैं कि वह बिल देना ही बंद कर देते हैं. 

यह भी पढ़ें- UP Farmers: किसानों के लिए बड़ी खबर, EV ट्रैक्टर को लेकर UP सरकार ने लिया यह फैसला

बिजली गुल करने की तैयारी में विभाग

बिजली का बिल नहीं भरे जाने से पावर कॉरपोरेशन को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसे लेकर अब सख्ती दिखाते हुए जल्द उपभोक्ताओं को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है. हालांकि इस बात पर विचार किया जा रहा है कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल भरने में थोड़ी सहुलियत दी जाए. 67 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को बिजली का बिल भरना है.

उपभोक्ताओं को भेजा जाएगा नोटिस

विभाग का उद्देश्य है कि वह नेवर पेड उपभोक्ता भी इस नोटिस के बाद अपना बिल जमा करें. दूसरी तरफ यूपी में बिजली बिल की दरें कम कनरे के लिए भी विभाग तैयारी कर रही है. शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक बिजली की दरें महंगी हो जाती है. पीक आवर पर बिजली कंपनियों को महंगी दरों में बिजली खरीदनी पड़ती है. इसलिए विभाग तैयारी कर रही है कि ऐसे समय पर उपभोक्ताओं को कम बिजली का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जाए.

UP News Uttar Pradesh Utility News trending utility news today uttar pradesh news Uttar Pradesh news hindi UP Power Supply
Advertisment
Advertisment
Advertisment