UP BJP New Team : उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. यूपी की नई टीम गठित कर दी गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शनिवार को पदाधिकारियों और क्षेत्रीय अध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया है. जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखकर 45 सदस्यीय नई टीम का गठन किया गया है. नई टीम की लिस्ट में पंकज सिंह समेत 18 लोग उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं तो वहीं 7 नेताओं को महामंत्री और 16 नेताओं को मंत्री बनाया गया है. इस लिस्ट में कई नेताओं को संगठन में दोबारा से मौका मिला है.
यूपी BJP की नई कार्यकारिणी में नोएडा MLA पंकज सिंह और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. पंकज सिंह समेत 18 प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि यूपी बीजेपी में 7 महामंत्री बनाए गए. यूपी बीजेपी में 16 नेता प्रदेश मंत्री बने हैं. 6 क्षेत्रीय अध्यक्ष घोषित किए गए हैं. भूपेंद्र सिंह चौधरी की ये नई टीम घोषित की गई.
ये नेता बने प्रदेश अध्यक्ष
पंकज त्रिपाठी, विजय बहादुर पाठक, कान्ताकर्दम, संतोष सिंह, सलिल विश्नोई, सुरेंद्र नागर, सत्यपाल सैनी, नीलम सोनकर, कमलावती सिंह, बृजबहादुर, सुनीता दयाल, दिनेश कुमार शर्मा, मानवेंद्र सिंह, पदमसेन चौधरी, मोहित बेनियाल, धर्मेंद्र सिंह, देवेश कोरी, त्रियंबक त्रिपाठी
यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case : अतीक अहमद के शूटर एक दूसरे से बातचीत करने के लिए इस्तेमाल कर रहे ये तरीके
आपको बता दें कि देश में अगले साल लोकसभा चुनाव 2024 होने वाला है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है. यूपी सबसे ज्यादा लोकसभा सीट वाला राज्य है, इसलिए भाजपा ने यहां अपनी नई टीम की लिस्ट जारी कर दी है. नई टीम में शामिल नेता अभी से ही बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक की सारी तैयारी में जुट गए हैं.