यूपी: मुजफ्फरनगर में छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में शिक्षिकाओं पर गिरी गाज, 9 की बर्खास्तगी

छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में बीएसए ने शिक्षिकाओं समेत 9 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। बीती 25 मार्च को स्कूल की वार्डन सुलेखा ने माहवारी की जांच के लिए स्कूल की छात्राओं के कपड़े उतरवाए थे।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
यूपी: मुजफ्फरनगर में छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में शिक्षिकाओं पर गिरी गाज, 9 की बर्खास्तगी

यूपी के मुज्जफरनगर छात्राओं के कपड़े उतरवाने का मामला (सांकेतिक फोटो)

Advertisment

मुजफ्फरनगर के खतौली तहसील के तिगई गांव के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में बीएसए ने शिक्षिकाओं समेत 9 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। बीती 25 मार्च को स्कूल की वार्डन सुलेखा ने माहवारी की जांच के लिए स्कूल की छात्राओं के कपड़े उतरवाए थे। 

इस मामले में मजिस्ट्रेट की जांच पूरी होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह कार्रवाई की है। बीएसए ने स्कूल के 9 कर्मचारियों को बर्खास्त किया है जिनमें शिक्षिकाएं भी शामिल है। 

बीएसए ने इन कर्मचारियों का कॉन्ट्रेक्ट भी ख़त्म कर दिया गया है। बीएसए की इस कार्रवाई के बाद स्कूल की शिक्षिकाएं सकते में है। 25 मार्च को घटित इस घटना के सामने आने के बाद यूपी की शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गए थे और राज्य को फजीहत का सामना करना पड़ा था।

UP: युवकों ने नाबालिग लड़की को किया किडनैप, बलात्कार कर रास्ते पर फेंका

घटना के सामने आने के बाद तत्कालीन डीएम ने विद्यालय की वार्डन को तुरंत बर्खास्त कर दिया था और इस पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए थे।

बता दें कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 25 मार्च को वार्डन सुलेखा ने माहवारी की जांच करने के लिए स्कूल की छात्राओं के कपड़े उतरवाए थे। इसके बाद छात्राओं के परिजनों ने स्कूल में आकर हंगामा किया था। मामले की गंभीरता को देख तत्कालीन जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने विद्यालय की वार्डन को बर्खास्त कर दिया था। पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच बैठा दी गई थी।

जांच में पूरे स्टाफ को दोषी पाया गया था। इसके तहत टीचर, अकाउंटेंट, चौकीदार और रसोइया समेत 9 लोगों के स्कूल स्टाफ की संविदा खत्म कर दी गई है। ये कार्रवाई नियमित और संविदा पर कार्य कर रहे सभी लोगों पर की गई है। जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा परमानेंट स्टाफ को पत्र भेजकर सूचित किया गया है।

उप्र : बैंक मैनेजर को बदमाशों ने गोली मारकर किया घायल

पत्र में लिखा है कि, मजिस्ट्रेट जांच में दोषी पाए जाने पर आपकी सुविधा समाप्त की जा रही है। जबकि पार्टटाइम स्टाफ को ये सूचना अभी फोन पर ही दी गई है। इस पूरे मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रकेश यादव ने बताया कि इस विद्यालय के सारे स्टाफ की सुविधा खत्म कर दी गई है।

गौरतलब है कि स्कूल के वार्डन ने स्कूल में पढ़ने वाली 70 लड़कियों को अपने कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया था। वार्डन ने ऐसा लड़कियों को होने वाले मासिक धर्म को देखने के लिए किया था।

देखें: PHOTOS: करन, सैफ, वरुण ने मांगी माफी देखें आईफा अवॉर्ड की ये बिगेस्ट कंट्रोवर्सी 

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh Muzzafarnagar
Advertisment
Advertisment
Advertisment