UP Budget 2023 : यूपी के वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आज बजट पेश किया गया. योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को सदन में इस बजट को सामने रखा. इस दौरान बजट में सामाजिक सुरक्षा को खास जगह दी गई है. योगी सरकार ने बजट में वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना के लिए 7248 करोड़ रुपये की राशि प्रस्तावित की है. दिव्यांग पेंशन याेजना के अन्तगर्त भरण पोषण के लिए 1120 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लिए 42 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. सीएम सामूहिक विवाह याेजना के तहत इस वर्ष 35,950 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ है.
ये भी पढ़ें: UP Budget 2023: युवा को स्टार्टअप के जरिए मिलेंगे मौके, स्मार्टफोन और टैबलेट पर 3600 करोड़ का बजट
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतगर्त देश में सबसे अधिक 10.33 लाख से ज्यादा पथ विक्रेताओं के लिए 1190 करोड़ 49 लाख का बजट तय किया गया है. यूपी ऋण वितरण के मामले पूरे देश में सबसे आगे है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीएम गरीब कल्याण योजना के फेज-03, 04 एवं फेज 05 में 81.25 लाख मेट्रिक टन खाद्यान्न निःशुल्क वितरित किया गया.
यूपी के आम बजट में विधवा पेंशन योजन के लिए 4032 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने का प्रस्ताव रखा है. सरकार ने बाढ़ नियंत्रण और जल निकासी को लेकर 2803 करोड़ रुपये से अधिक व्यय करने का ऐलान किया है. मुख्य सिंचाई परियोजना के तहत 5332 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की है. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार कृषि क्षेत्र से जुड़े किसानों पर ज्यादा ध्यान दे रही है.
HIGHLIGHTS
- पेंशन योजना के लिए 7248 करोड़ रुपये की राशि प्रस्तावित
- कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लिए 42 करोड़ रुपये
- पथ विक्रेताओं के लिए 1190 करोड़ 49 लाख का बजट तय