Advertisment

UP Budget 2023: योगी सरकार बेटियों की शादी पर करेगी खर्च, महिलाओं-बच्चों के लिए बड़ा ऐलान

सुरेश खन्ना ने इस बजट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सभी वर्गों की बेटियों की शादी के संचालन के लिए  600 करोड़ रूपये की व्यवस्था की घोषणा की है.

author-image
Amita Kumari
एडिट
New Update
Yogi Government Budget

UP Budget 2023( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में यूपी का बजट पेश कर रहे हैं. माना जा रहा है कि योगी सरकार का यह बजट महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए खास है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट की घोषणा करते हुए कहा है कि योगी सरकार ने बेरोजगारी दर घटाया है. सुरेश खन्ना ने बजट में महिला एवं बाल विकास का भी खास ख्याल रखा है. यूपी बजट 2023 (UP Budget 2023) में लड़कियों के लिए 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' के अन्तगर्त प्रति लाभार्थी को 15,000 तक की धनराशि देने की बात कही जा रही है. 

सभी वर्गों की बेटियों की शादी पर खर्च
सुरेश खन्ना ने इस बजट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सभी वर्गों की बेटियों की शादी के संचालन के लिए 600 करोड़ रूपये की व्यवस्था की घोषणा की है. वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग की बेटियों की शादी के लिए अनुदान योजना के लिए 150 करोड़ रूपये की बात कही है.  ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 'महिला सामर्थ्य योजना' के तहत महिला और सहायता समूहों के गठन की योजना के लिए यूपी बजट 2023 (UP Budget 2023) में 63 करोड़ रूपये की घोषणा की गई है. 

विधवाओं के लिए खास ऐलान
वहीं, विधवाओं के भरण पोषण के लिए यूपी बजट 2023 (UP Budget 2023) में 4032 करोड़ रूपये की घोषणा की गई है. बता दें कि, फिलहाल, योगी सरकार निराश्रित विधवाओं के भरण-पोषण अनुदान योजना के तहत 32 लाख 62 हजार विधवा महिलाओं को पेंशन दे रही है. सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत पहले से ही  गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को लाभ दिया जा रहा है. वहीं प्रदेश में बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, भी चलाए जा रहे है. 

यह भी पढ़ें: UP Budget 2023: युवा को स्टार्टअप के जरिए मिलेंगे मौके, स्मार्टफोन और टैबलेट पर 3600 करोड़ का बजट

कानून व्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी
साथ ही, सुरेश खन्ना ने इस बजट में प्रदेश में कानून व्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाते हुए एक अहम घोषणा की है.  इसके लिए 3 महिला पीएसी बटालियन का गठन की बात कही है. इस घोषणा के बाद महिलाओं को आत्मनिर्भर होने का मौके भी मिलेगा. साथ ही उनके लिए नई नौकरी के अवसर भी मिलेंगे. 

योगी सरकार का 7वां बजट
गौरलतब है कि यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 2017 में आई योगी सरकार का 7वां बजट पेश कर रहे हैं. वहीं, 2024 में लोकसभा चुनाव भी होना है ऐसे में यूपी सरकार इस बजट से यूपी की जनता को योगी सरकार से काफी उम्मीदें हैं. हालांकि, बजट पढ़ने से पहले ही सुरेश खन्ना के बताया कि इस बार का बजट किसानों, उद्योगों, महिला और युवाओं के विकास को बढ़ावा देने वाला है. वहीं, योगी सरकार के पिछले साल के बजट की बात करें तो यह आंकड़ा 6.48 लाख करोड़ रुपये का था, जो कि अब तक सबसे बड़े आंकड़े का बजट था. बताया जा रहा है कि यूपी बजट 2023 (UP Budget 2023) में योगी सरकार अपना रिकॉर्ड खुद तोड़ सकती है. 

up-budget suresh-khanna UP budget news up budget 2023 yogi government budget 2022 UP Finance Minister news nation UP Budget
Advertisment
Advertisment