उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर अब कुछ ही दिनों में उपचुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दल ताबड़तोड़ तैयारियों में जुटे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से लगातार तीन दिनों तक प्रचार अभियान के लिए मैदान में उतरेंगे.
सीएम योगी यहां एक दिन में दनादन तीन-तीन सीटों पर चुनावी सभा और रोड शो करेंगे. इसकी शुरूआज वह पश्चिमी यूपी से करेंगे. सीएम योगी पहले दिन गाजियाबाद, मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी में चुनावी सभाओं का संबोधन करने वाले हैं.
हालांकि, इससे पहले भी 2 सितंबर को मुख्यमंत्री सीएम मुरादाबाद आये थे. इस दौरे के दौरान कुंदरकी के लोगों को उन्होंने 400 करोड़ रुपये के योजनाओं की सौगात दी थी.
मुस्लिम बहुल सीट से भरेंगे हुंकार
बता दें कि मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य सीट है. यहां से कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिनमें 11 प्रत्याशी मुस्लिम हैं. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर ने इस्लामी टोपी और रुमाल पहना था जो काफी चर्चा में है.
भाजपा संगठन की ओर से तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री सबसे पहले गाजियाबाद, मीरापुर और कुंदरकी में सभा और रैलियां करेंगे. इसके अगले दिन यानि शनिवार को करहल, खैर और सीसामऊ के लिए निकल पड़ेंगे.
सीएम योगी ही हैं अहम कड़ी
अब देखने वाली बात ये है कि क्या कल भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा के मंच से 'बंटोगे तो कटोगे' वाला नारा देते हैं या नहीं. यहां 20 नवंबर को मतदान होना है और बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह मुस्लिम वोटरों में अपनी पकड़ मजबूत बनाने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: UP Scholarship Scheme: 23 साल बाद Yogi सरकार ने शुरू की यह स्कॉलरशिप योजना, जल्दी से कर दें अप्लाई
20 नवंबर को है वोटिंग
रविवार को कार्यक्रम के तीसरे दिन मुख्यमंत्री कटेहरी, फुलपुर और मझंवा में चुनावी रैली संबोधित करेंगे. इसके बाद दूसरे चरण के कार्यक्रमों का शेड्यूल बनाया जाएगा. गौरतलब है कि 20 नवंबर को सभी नौ सीटों पर मतदान होना है, इसलिए मुख्यमंत्री के अलावा अन्य भी नेता भी प्रचार में लगे हुए हैं. दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक भी सभी सीटों पर एक चक्र का कार्यक्रम कर चुके हैं. वहीं, 30 मंत्रियों की टीम और प्रदेश संगठन के पदाधिकारी भी मैदान संभाल रहे हैं.