UP उपचुनाव में भाजपा ने कर दिया खेला! करहल सीट पर मुलायम सिंह यादव के दामाद को दिया टिकट

Anujesh Yadav: यूपी उपचुनाव में भाजपा ने मास्टर स्ट्रोक चल दिया है. भाजपा ने करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव के जीजा को टिकट दे दिया है. भाजपा के टिकट के कारण करहल में मुलायम परिवार के बीच मुकाबला शुरू हो गया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Anujesh Yadav Mulayam Yadav

Mulayam Singh Yadav and Anujesh Yadav (File Photo)

Advertisment

Anujesh Yadav: उत्तर प्रदेश में भाजपा ने बड़ा खेला कर दिया है. दअरसल, उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं. इसी नौ सीट  में से एक सीट पर भाजपा ने अखिलेश यादव के परिवार के एक सदस्य को टिकट दे दिया है. भाजपा ने अखिलेश यादव के परिजन को इस सीट से उतारकर मास्टरस्ट्रोक चल दिया है.

यह खबर भी पढ़ें- ‘भारतीय संस्कृति से बहुत प्रभावित हैं King Charles, दिल में भारत के लिए विशेष स्थान’, किंग के जन्मदिन पर ब्रिटेन का बयान

दरअसल, भाजपा ने आज उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर उप चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर किया है. सात में से एक सीट पर भाजपा ने मास्टर स्ट्रोक चल दिया है. भाजपा ने मैनपुरी की करहल सीट से अनुजेश यादव को टिकट दिया है. खास बात है कि अनुजेश सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जीजा है. अनुजेश को करहल से उतारकर भाजपा ने मुलायम परिवार के बीच ही मुकाबला करवा दिया है. क्योंकि, सपा ने करहल से अखिलेश यादव के भतीजे और मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है. 

बता दें, करहल से अब तक अखिलेश यादव विधायक थे पर सांसद पहुंचने के बाज उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, जिस वजह से अब इस सीट पर उप चुनाव हो रहा है.   

यह खबर भी पढ़ें- UP Madarsa: उत्तर प्रदेश के 491 मदरसे होंगे बंद! योगी सरकार ने एटीएस को सौंपी जांच

अब जानें कौन हैं अनुजेश यादव

अनुजेश यादव मुलायम परिवार के दामाद हैं. वे मुलायम सिंह के भाई अभयराम यादव की बेटी संध्या के पति हैं. संध्या आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव की सगी बहन हैं. संध्या मुलायम परिवार की पहली बिटिया हैं, जिन्होंने राजनीति में कदम रखा है. संध्या मैनपुरी की जिला पंचायत की अध्यक्ष भी रह चुकी है. संध्या और अनुजेश को समाजवादी पार्टी से निकाल दिया था, जिसके बाद दोनों ने भाजपा का दामन थाम लिया था. अनुजेश का परिवार भी राजनीति से जुड़ा हुआ है. अनुजेश की मां उर्मिला यादव मैनपुरी की घिरोर विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर विधायक रह चुकी हैं. 

यह खबर भी पढ़ें- Canada: भारत से पंगा लेकर फंंसे जस्टिन ट्रूडो, प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग, पार्टी नेताओं ने दे दिया अल्टीमेटम

भाजपा ने अब तक इन सीटों पर घोषित किया उम्मीदवार 

भाजपा ने सात उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. भाजपा ने गाजियाबाद से संजीव शर्मा, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, खैर सीट से सुरेंद्र दिलेर, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्या को टिकट दिया है. भाजपा ने अब तक मीरापुर और सीसामऊ से किसी उम्मीदवार को नहीं उतारा है. 

 

 

 

Advertisment
Advertisment
Advertisment