Advertisment

उपचुनाव के बाद AIMIM कार्यकर्ताओं पर केस को लेकर भड़क गए ओवैसी, सीएम योगी पर लगा दिये ये गंभीर आरोप

UP By Poll Election: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि योगी का प्रशासन 'कुशासन' में बदल चुका है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Owaisi VS Yogi
Advertisment

Owaisi On Yogi Adityanath: हाल ही में उत्तर प्रदेश में बीते बुधवार (20 नवंबर) को उपचुनाव संपन्न हुए. इस दौरान मुजफ्फरनगर स्थित ककरौली क्षेत्र में पुलिस पर पथराव मामले में लिये एक्शन को लेकर अब योगी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि योगी का प्रशासन 'कुशासन' में बदल चुका है और उनकी सरकार का रवैया एकदम पक्षपातपूर्ण हो गया है. 

असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है 'मीरापुर, मुज़फ्फरनगर के ककरौली गांव में झूठे केस लगा कर AIMIM के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. कम अज कम 80 कार्यकर्ताओं पर केस लगाया गया है. वो ख़्वातीन जिन्होंने चुनाव के दौरान पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ हिम्मत दिखाई थी, उन पर भी झूठे मुकदमे लगाये हैं.  योगी का प्रशासन नहीं कुशासन है'.

AIMIM कार्यकर्ता हो रहे टारगेट

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मीरापुर, मुजफ्फरनगर के ककरौली गांव में 80 से अधिक AIMIM कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज किए गये हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जो महिलाएं चुनाव के दौरान पुलिस की 'गुंडागर्दी' के खिलाफ आवाज उठा रही थीं, उन पर भी झूठे मुकदमे लगाए गए हैं. यह कार्रवाई कथित तौर पर पुलिस की ओर से इसलिए की गई क्योंकि कार्यकर्ता उनके खिलाफ आवाज उठा रहे थे.  

लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों पर भी अटैक 

ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रशासन को 'कुशासन' करार दिया. उन्होंने कहा कि यह सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को साइड में रखकर काम कर रही है. इसके अलावा ओवैसी ने राज्य सरकार पर दमनकारी नीतियों को लागू करने का भी आरोप लगाया और संकेत दिया इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जाएगा.

100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये 20 नवंबर 2024 को वोट डाले गये थे. इस दौरान ककरौली क्षेत्र में पुलिस पर पथराव करने और हमला करने के आरोप में सपा और एआईएमआईएम के 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज किये गये हैं.

UP News CM Yogi Adityanath up-bypolls AIMIM aimim asaduddin owaisi UP Bypoll Aasaduddin Owaisi UP Bypolls 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment