उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार देर रात टॉर्च की रोशनी में आंख का ऑपरेशन करने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने वहां के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को निलंबित कर दिया है।
इस मामले में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) से रिपोर्ट मांगी है।
सरकार ने मामले में गंभीर लापरवाही मानते हुए उन्नाव के सीएमओ राजेंद्र प्रसाद को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी देवेश दास को भी निलंबित कर दिया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक, सीडीओ को जांच कर तीन दिन में रपट देने के आदेश दिए गए हैं। वहीं डॉ. शैलेंद्र कुमार को उन्नाव का कार्यवाहक सीएमओ बनाया गया है।
गौरतलब है कि उन्नाव के नवाबगंज समुदायिक स्वास्थ केंद्र में जय अंबा सेवा समिति द्वारा निशुल्क आंखों का ऑपरेशन कार्यक्रम रखा गया था।
यह भी पढ़ें: बाजार खुलते ही 34 हजार के पार हुआ सेंसेक्स, पहली बार निफ्टी 10,500 के रिकार्ड स्तर पर खुला
ग्रामीण इलाकों के वृद्ध मरीजों की लाइन दोपहर से ही लगनी शुरू हो गई। लेकिन जब ऑपरेशन की बारी आई तो बिजली ही चली गई।
आयोजक एनजीओ ने बिजली की कोई व्यवस्था नहीं की। इसके बाद डॉक्टरों ने टार्च जलाकर करीब 50 मरीजों का ऑपरेशन कर डाला।
मामला संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीएमओ को निलंबित कर जांच बैठा दी है। घटना को लेकर उन्नाव के जिलाधिकारी ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं।
यह भी पढ़ें: WATCH: विराट और अनुष्का मुंबई के लिए हुए रवाना, रिसेप्शन में शामिल होंगे खेल और बॉलीवुड जगत के सितारे
HIGHLIGHTS
- उन्नाव में टार्च की रोशनी में 32 मरीजों का हुआ मोतियाबिंद का ऑपरेशन
- यूपी सरकार ने दिए जांच के आदेश, उन्नाव के सीएमओ को पद से हटाया गया
Source : News Nation Bureau