Banner

UP: आगरा में भिड़े सत्संगी-पुलिस, लाठी-डंडों के हमले से SO समेत कई कर्मी घायल

Uttar Pradesh News : यूपी के आगरा में सत्संगियों और पुलिस आमने सामने आ गए हैं. सत्संगियों ने पथराव किया तो पुलिस की टीम ने लाठीचार्ज कर दिया. घटनास्थल पर तनावपूर्ण माहौल व्याप्त है.

News Nation Bureau | Edited By : Deepak Pandey | Updated on: 24 Sep 2023, 08:07:43 PM
agar news

आगरा में भिड़े सत्संगी-पुलिस (Photo Credit: News Nation)

आगरा:  

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के ताजनगरी में सत्संगियों और पुलिस आपस में भिड़ गए हैं. सत्संगियों ने अवैध कब्जा हटाने पहुंची पुलिस प्रशासन टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान सत्संगी लाठी डंडे लेकर फोर्स के सामने पहुंच गए, जिससे वहां भड़दड़ मच गई. इसके बाद सत्संगियों ने पुलिस टीम पर पथराव किया और उन पर लाठी डंडों से हमला किया, जिसमें एसओ समेत कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें : India-China Dispute : भारत-चीन सीमा को लेकर मोदी सरकार ने क्या उठाया है बड़ा कदम? BRO DG ने बताया

यह घटना आगरा के दयालबाग क्षेत्र की है. सत्संगियों ने अवैध कब्जा हटाने के लिए पहुंची पुलिस पर पथराव कर दिया. उन्होंने पुलिस कर्मियों पर लाठी डंडों से भी हमला किया. इसके बाद पुलिस ने भी बल का प्रयोग किया. पुलिस ने लाठीचार्ज करके उन लोगों को पीछे खदेड़ा. इसके बाद पुलिस की टीम ने भगवान टॉकीज से दयालबाग जाने वाली सड़क को रोक दिया है, जिससे वहां गाड़ियों की भारी जाम लग गई है. इस घटना में घायल हुए पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है. साथ ही भारी पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें : Chandrayaan-3 Mission : कैसे जागेंगे विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर? ISRO ने किया चौंकाने वाला खुलासा

आपको बता दें कि सत्संगियों और पुलिस-प्रशासन के बीच शनिवार से ही तनाव का माहौल बना हुआ है. प्रशासन की टीम ने शनिवार को सत्संगियों द्वारा किए गए अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया था. इस दौरान उन्होंने छह गेट तोड़ दिए थे. प्रशासन की कार्रवाई के बाद सत्संगी की भारी भीड़ रात में डीआई इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने टेनरी वाले रास्ते पर पहुंची और वहां गेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया. प्रशासन द्वारा कल को हटाए गए अवैध कब्जों पर सत्संगियों ने दोबारा अपना कब्जा जमा लिया है.

First Published : 24 Sep 2023, 07:42:50 PM