Advertisment

Corona Virus : यूपी सीएम हेल्पलाइन दफ्तर सील, अब तक 18 कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव

गोमती नगर में स्थित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन दफ्तर में अब तक 18 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. इसके बाद आज शुक्रवार को यह दफ्तर सील कर दी गई. यहां 3 शिफ्ट में करीब 1000 कर्मचारी काम करते हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
corona Virus

यूपी सीएम हेल्पलाइन दफ्तर सील, अब तक 18 कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

गोमती नगर में स्थित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन दफ्तर में अब तक 18 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिल चुके हैं. इसके बाद आज शुक्रवार को यह दफ्तर सील कर दी गई. यहां 3 शिफ्ट में करीब 1000 कर्मचारी काम करते हैं. आज काफी संख्या में लोगों को कोरोना टेस्ट के लिए बुलाया गया था. सुबह 9 बजे से ही यह लोग दफ्तर पहुंचे लेकिन कई घंटे बीतने पर भी इनका कोरोना टेस्ट नहीं हुआ. यहां तक कि इनका पुरसाहाल लेने वाला भी कोई व्यक्ति नजर नहीं आया. पूरी इमारत सील हो चुकी थी, इसलिए इनको कड़ी धूप में बाहर खड़े होकर पसीना बहाना पड़ा.

यह भी पढ़ें : हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, शिक्षकों की भर्ती रोकने के एकल पीठ के आदेश पर लगाई रोक

यहां काम करने वाली कई लड़कियों ने खांसी-बुखार की शिकायत की और उच्‍चाधिकारियों से टेस्ट कराने की मिन्नतें की थीं, इसके बावजूद उनका टेस्ट नहीं कराया गया. कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज कर दिया गया, जिस वजह से ये संक्रमण फैला.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या अब तक 12,000 से ऊपर जा पहुंची है और मौतों का आंकड़ा भी 400 होने वाला है. कुल 7292 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं.

यह भी पढ़ें : छेड़खानी का विरोध करने पर जाति विशेष की लड़कियों को बुरी तरह पीटा, आरोपियों पर लगेगी रासुका

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल की मानें तो आगरा में 999, मेरठ में 585, गौतमबुद्धनगर में 788, लखनऊ में 512, कानपुर शहर में 604, कानपुर देहात में 40, गजियाबाद में 554, सहारनपुर में 277, फिरोजाबाद में 337, मुरादाबाद में 287, वाराणसी में 257, रामपुर में 242, जौनपुर में 372, बस्ती में 249, बाराबंकी में 195, अलीगढ़ में 236, हापुड़ में 203, बुलंदशहर में 272, सिद्धार्थनगर में 153, अयोध्या में भी 153, गाजीपुर में 169, अमेठी में 215, आजमगढ़ में 164, बिजनौर में 174, प्रयागराज में 136, संभल में 160, बहराइच में 108, संत कबीर नगर में 156, प्रतापगढ़ में 91 और मथुरा में 124 लोग कोरोना के मरीज बन चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

Lucknow Uttar Pradesh covid-19 corona-virus coronavirus UP CM Helpline Office
Advertisment
Advertisment