उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को राम मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रखेंगे. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ इसमें पहला नक्काशीदार पत्थर रखकर समारोह में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर देशभर के साधु-संतों को आमंत्रित किया गया है. गौरतलब है कि गर्भगृह में राजस्थान का मकराना सफेद मार्बल लगाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट में कुल 8 से 9 लाख क्यूबिक फीट बलुआ पत्थर लगेगा. इसकी जानकारी राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) ट्रस्ट की तरफ से पिछले हफ्ते दिया गया था. गौरतलब है कि गर्भगृह में राजस्थान का मकराना सफेद मार्बल लगाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट में कुल 8 से 9 लाख क्यूबिक फीट बलुआ पत्थर लगेगा. इसकी जानकारी राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) ट्रस्ट की तरफ से पिछले हफ्ते दिया गया था. इससे पहले 5 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी. इसके बाद से अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है.
Source : News Nation Bureau