Advertisment

Exclusive: योगी आदित्यनाथ बोले, मदरसों में वंदे मातरम् गाने का फरमान गलत नहीं

न्यूज नेशन से खास बातचीत करते हुए योगी ने कई सवालों के जवाब दिये। उन्होंने मदरसों को दिये गये फरमान पर कहा, 'मदरसों में वंदे मातरम् और जनगणमन गाने का फरमान गलत नहीं।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
Exclusive: योगी आदित्यनाथ बोले, मदरसों में वंदे मातरम् गाने का फरमान गलत नहीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कार्यकाल के छह महीने पूरे कर चुके हैं। विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) योगी के मौजूदा कार्यकाल को विफल मान रही है। वहीं योगी आदित्यनाथ अपनी उपलब्धियों को गिनाने में जुटे हैं।

न्यूज नेशन से खास बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई सवालों के जवाब दिये। उन्होंने मदरसों को दिये गये आदेश पर कहा, 'मदरसों में वंदे मातरम् और जन-गण-मन गाने का फरमान गलत नहीं।'

6 महीने का कार्यकाल खराब कानून-व्यवस्था को लेकर सवालों के घेरे में रहा है। जिसपर योगी ने कहा, 'यूपी की कानून व्यवस्था में पहले से ज्यादा सुधार हुआ है।'

उन्होंने अपनी उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि 1 लाख 35 हजार किमी सड़कों में करीब 85 हजार किमी सड़के गड्ढा मुक्त हो चुकी है।

Live Updates:-

पश्चिम बंगाल सरकार हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है

# परिवारवाद का राजनीति में कोई जगह नहीं होनी चाहिए

# क्या समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव से ज्यादा योग्य नहीं है?

# वंशवाद पर योगी बोले, कोई अगर योग्यता से आगे बढ़ता है तो इसपर आपत्ति नहीं होनी चाहिए

# जो लोग पुलिस पर सरेआम गोली चला रहे हैं, वह प्यार की भाषा नहीं समझते हैं

# हम राज्य को अराजकता की तरफ नहीं जाने देंगे

# कानून-व्यवस्था में सुधार के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं

# युवाओं को रोजगार देने का प्रयास कर रहे हैं

# किसानों का कर्ज माफ किया गया, फसल को खरीदा गया

# हमें विरासत में जंगलराज मिला, हमने श्वेत पत्र लाया है

# आज वो लोग सवाल उठा रहे हैं जिन्होंन आजतक कुछ नहीं किया

# योगी आदित्यनाथ ने कहा, यूपी की कानून व्यवस्था में पहले से ज्यादा सुधार हुआ है

Source : News Nation Bureau

BJP Yogi Adityanath Akhilesh Yadav madarsa interview law-and-order Exclusive
Advertisment
Advertisment
Advertisment