Advertisment

सीएम योगी का जनता दरबार: पाबंदी के बावजूद मिला 'तीन तलाक', पीड़िता की मुख्यमंत्री से गुहार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में एक पीड़िता की गुहार, बंद हो तीन तलाक, सरकार लाए कानून।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
सीएम योगी का जनता दरबार: पाबंदी के बावजूद मिला 'तीन तलाक', पीड़िता की मुख्यमंत्री से गुहार

सीएम योगी के जनता दरबार में तीन तलाक की पीड़िता लड़की (फोटो क्रेडिट- एएनआई)

Advertisment

तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट की पाबंदी के बावजूद देश में फोन या व्हाट्स ऐप के माध्यम से तलाक देने की घटनाएं नहीं रुक रही है। ऐसी ही एक और घटना यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में सामने आई जब रामपुर की एक लड़की ने फोन पर तीन तलाक दिये जाने की व्यथा सुनाई।

पीड़िता ने कहा, 'मेरे पति ने मुझे फोन पर तीन बार तलाक बोल कर तलाक दे दिया और साथ ही मुझे मारने की भी धमकी दी है।'

पीड़िता का कहना है कि इस संबंध में एक कानून की ज़रुरत है। उन्होंने कहा, 'ऐसे मामलों को रोकने के लिए एक कानून बनाना चाहिए। आज मैं मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आई हूं ताकि अपनी कहानी उन्हें सुना सकूं।'

गौरतलब है कि हाल ही में (22 अगस्त 2016) को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया था।

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को इस संबंध में कानून बनाने के भी निर्देश दिए थे। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को 6 महीने का वक्त दिया था।

हालांकि उच्चतम न्यायालय के इस फैसले के बावजूद देश में तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। इससे पहले भी यूपी की अलीगढ़ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में संस्कृत के प्रोफेसर खालिद खान पर उनकी पत्नी ने व्हाट्स ऐप के जरिए ट्रिपल तलाक देने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें: थरूर के मजाकिया 'ट्वीट' का मानुषी छिल्लर ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Triple Talaq Janta Darbar
Advertisment
Advertisment
Advertisment