/newsnation/media/media_files/2024/10/19/CE6ncPHgS0FAs6xTrbAO.jpg)
बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख Photograph: (Social Media)
Barabanki Stampede: यूपी के बाराबंकी जिले के अवसानेश्वर मंदिर में सोमवार तड़के भगदड़ मच गई. इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि करीब 38 लोग घायल हुए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है. साथ ही हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों की आर्थिक मदद का भी एलान किया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने सभी घायलों का समुचित उपचार करने का भी निर्देश दिया है.
सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख
बाराबंकी के मंदिर में हुई भगदड़ की घटना पर सीएम योगी के कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया. जिमसें कहा गया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी के श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक जताया है. साथ ही सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है. पोस्ट में आगे कहा कि, सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं राहत कार्य में तेजी लाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. सीएम कार्यालय के पोस्ट में कहा गया कि सीएम योगी ने देवाधिदेव महादेव से दिवंगत आत्माओं को सद्गति तथा घायलों को शीघ्र लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की है.
Barabanki electrocution incident | UP CM Yogi Adityanath announces an ex gratia of Rs 5 lakhs for the bereaved families: CMO
— ANI (@ANI) July 28, 2025
So far, two people have lost their lives in the electrocution incident at the Awsaneshwar Temple, Barabanki, which took place earlier today at 2 am https://t.co/XvGDp9cWA0
मृतक आश्रितों को पांच लाख रुपये देने का एलान
इसके साथ ही सीएम योगी ने हादसे में मारे गए परिजनों की आर्थिक मदद का भी एलान किया है. सीएम योगी ने मृतक आश्रितों को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर बाराबंकी के हैदरगढ़ में स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई. इसी दौरान मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 38 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए जा रहे थे. तभी अचानक करंट फैलने की खबर मिली और उसके बाद लोग इधर-उधर भागने ले.
ये हादसा सोमवार तड़के करीब 3 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मंदिर परिसर में भारी भीड़ थी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बंदर के कूटने से तार टूट गया जिससे टीन शेड में करंट उतर आया. मौके पर पहुंचे बाराबंकी के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया है कि सोमवार को मंदिर पर श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आए थे. कुछ बंदर बिजली के तार पर कूदने लगे, जिससे शेड में करंट फैल गया. जिसमें करीब 19 लोगों को बिजली का झटका लगा.
ये भी पढ़ें: Monsoon Session Live Update: लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की बहस, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे शुरुआत
ये भी पढ़ें: हरिद्वार के बाद अब बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में मची भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत, 38 घायल