यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमा लल्लू की आज शाम होगी रिहाई, बस विवाद में गए थे जेल

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की आज शाम रिहाई होगी. उत्तर प्रदेश सरकार के साथ हुए बस विवाद में जेल गए थे.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
अजय कुमार लल्लू

अजय कुमार लल्लू( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की आज शाम रिहाई होगी. उत्तर प्रदेश सरकार के साथ हुए बस विवाद में जेल गए थे. आगरा से लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay kumar Lallu) को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दे दी. UP सरकार और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के बीच हुए बस विवाद में अजय कुमार लल्लू जेल भेजे गए थे. आगरा से लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आज शाम अजय कुमार लल्लू की रिहाई होगी. पिछले कई दिनों से लल्लू जेल में बंद थे. कांग्रेस ने इसको लेकर लगातार योगी सरकार पर निशाना साधती रही. आखिरकार लंबे प्रयास के बाद लल्लू को बेल मिल गई. आज शाम रिहाई होगी.

यह भी पढ़ें- चीन की नापाक हिमाकत के बाद कानपुर के लोगों में रोष, चाइनीज प्रोडक्ट्स की जलाई होली

कल हुई अहम सुनवाई

अजय कुमार लल्लू (Ajay kumar Lallu) की जमानत याचिका पर कल यानि मंगलवार को सुनवाई हुई थी. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ (Lucknow) बेंच में आज अहम सुनवाई हुई. अजय लल्लू पिछले कई दिनों से लखनऊ जेल में बंद हैं. रिहाई को लेकर आज सुनवाई हुई. लल्लू की रिहाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से धरना पर बैठे थे. इसके अलावा उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाया था कि राज्य सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- चीन सीमा विवाद- केंद्र ने सेना को दी खुली छूट, अपनी सीमा में दखलअंदाजी नहीं करेगा बर्दाश्त

कांग्रेस लगातार योगी सरकार पर हमलावर

बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी पर कांग्रेस लगातार योगी सरकार पर हमलावर हो रही है. कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि अजय कुमार लल्लू दूसरी बार विधानभा के सदस्य रहे हैं. वह अपनी मर्जी से नहीं गए थे. वह बसों का हैंडओवर करने गए थे. उन्हें जबरदस्ती आगरा में रोकने का प्रयास किया गया.

congress Uttar Pradesh Ajay kumar lallu Release
Advertisment
Advertisment
Advertisment